Free Fire India में बैटल रॉयल मोड से जुड़ी 3 बातें जो सामने आई हैं

Free Fire India Image Credit ff.garena.com
Free Fire India Image Credit ff.garena.com

Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) के रिलीज को लेकर फैंस का उत्साह बहुत ज्यादा है। भारत के लिए Free Fire का खास वर्जन बन रहा है। यह ग्लोबल वर्जन से अलग होने वाला है और इसी वजह से हर कोई इसका इंतजार करने वाला है। इस गेम में बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेंगे और इससे जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं। इस आर्टिकल में हम भारतीय वर्जन में रिलीज के बाद आने वाले बैटल रॉयल मोड की 3 बड़ी बातों के बारे में बात करेंगे।

Ad

Free Fire India में बैटल रॉयल मोड से जुड़ी 3 बातें जो सामने आई हैं

भारतीय वर्जन के रिलीज से पहले डेवलपर्स ने गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर पेज बनाया है। इसके द्वारा बैटल रॉयल मोड को लेकर तीन चीज़ों पर मुहर लग गई है।

1- 10 मिनट्स तक ही मैच चलेगा

Free Fire का भारतीय वर्जन Image Credit ff.garena.com
Free Fire का भारतीय वर्जन Image Credit ff.garena.com

BGMI की बात करें, तो वहां पर बैटल रॉयल मैच लंबे चलते हैं। आने वाले Garena के भारतीय वर्जन में मैच सिर्फ 10 मिनट्स तक चलेगा। इस बारे में जानकारी डेवलपर्स ने बड़े-बड़े अक्षरों में दी है। देखा जाए तो खिलाड़ियों के पास कम समय रहेगा और उन्हें इसी कारण गलतियां करने से बचना होगा।

Ad

2- 50 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

Ad

Free Fire में बैटल रॉयल मैचों में 50 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। कई लोगों ने डेवलपर्स से मांग की थी कि खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जाए। अब गूगल प्ले स्टोर वाले पेज को देखकर तो यही लगता है कि अभी इस गेम में एक मैच में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या नहीं बढ़ेगी।

3- नया पीक मैप

Free Fire India Image Credit ff.garena.com
Free Fire India Image Credit ff.garena.com

Bermuda मैप में काफी समय पहले बदलाव किया गया था। अब यह नया मैप ही गेम में देखने को मिलेगा। इसमें मौजूद Peak जगह पर भी बदलाव हुआ है और भारत में मौजूद खिलाड़ियों को भी नया वर्जन ही यहां देखने को मिलेगा।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications