Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) के रिलीज का हर कोई इंतजार कर रहा है। भारत के लिए Garena ने खास वर्जन रिलीज करने की बात कही थी। इसके बाद से काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है। गेम की रिलीज डेट को आगे बढ़ाए एक महीने से ज्यादा हो गया है और अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। भारतीय वर्जन का प्री-रजिस्ट्रेशन पेज गूगल प्ले स्टोर पर आ गया है। इसके द्वारा कुछ चीज़ों का ऐलान जरूर ही देखने को मिल गया है। इस आर्टिकल में हम 3 मोड्स के बारे में बात करेंगे, जो Free Fire India में पक्का आएंगे।
Free Fire India में 3 जबरदस्त मोड्स जो पक्का आएंगे
1- बैटल रॉयल मोड
मुख्य वर्जन में जो बैटल रॉयल मोड है, वो भारतीय वैरिएंट में भी आएगा। कई लोगों को लगा था कि भारत के हिसाब से शायद रूल्स में बदलाव हो। हालांकि, यह मोड पूरी तरह से वैसा ही रहेगा। यह एक अच्छी बात है क्योंकि सभी को ग्लोबल वर्जन में मौजूद बैटल रॉयल मैच खेलने की ही आदत है।
2- ज़ॉम्बी हंट मोड
ज़ॉम्बी हंट मोड को कुछ अपडेट्स पहले गेम में लाया गया था। यह पहले आए ज़ॉम्बी मोड से अलग है। भारतीय वर्जन के लिए मौजूद गूगल प्ले स्टोर पेज पर इसके आने का ऐलान है। डेवलपर्स ने साफ तौर पर तस्वीर में मोड के बारे में लिखा है। यहां पर दो टीमों की ज़ॉम्बी से लड़ाई होती है, जो टीम पहले ज़ॉम्बी टीम को हरा देती है, उसकी जीत होती है।
3- क्लैश स्क्वाड मोड
इस बैटल रॉयल गेम में क्लैश स्क्वाड मोड सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। खिलाड़ी यहां आक्रमक अंदाज में खेल सकते हैं। इसके अलावा यहां रैंक सिस्टम भी मौजूद है। क्लैश स्क्वाड मोड में हर कोई अलग-अलग राउंड्स में जीत दर्ज करते हुए धमाल मचाने की कोशिश करता है।