Free Fire की तरह 500MB के अंदर 3 ऑफलाइन गेम्स जिन्हें सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं 

Image Credit: ff.garena.com
Image Credit: ff.garena.com

वर्तमान में Free Fire बैटल रॉयल सबसे फेमस शूटिंग सर्वाइवल गेम है। Garena के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को काफी प्रभावित करने वाले फीचर्स और ग्राफिक्स प्रदान करते हैं। इसके आलावा इस बैटल रॉयल गेम ने दुनिया में अपना फैन बेस काफी फेमस बना लिया है।

Garena Free Fire को मोबाइल पर खेलने के लिए 710 MB की स्टोरेंज के साथ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। लेकिन कुछ प्लेयर्स के पास सस्ते मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता है। तो आइए इस आर्टिकल में हम ऑफलाइन गेम्स के बारे में बताने वाले हैं।


Free Fire की तरह 500MB के अंदर 3 ऑफलाइन गेम्स जिन्हें सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं

#1 - ब्लड राइवल्स

ब्लड राइवल्स
ब्लड राइवल्स

ब्लड राइवल्स एक शूटिंग सर्वाइवल गेम है, जिसे लाखों लोग खेलना पसंद करते हैं। यह Free Fire की तरह फीचर्स प्रदान करता है। प्लेयर्स इस गेम को ऑफलाइन माध्यम से खेल सकते हैं। ब्लड राइवल्स गेम का साइज 192MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 5 गेम्स जिन्हें सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं


#2 - स्कारफॉल

स्कारफॉल
स्कारफॉल

स्कारफॉल सस्ते एंड्रॉइड मोबाइल के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसमें Free Fire की तरह एयरड्रॉप देखने को मिल सकते हैं। इसके आलावा FPS और TPS मोड में स्विच कर सकते हैं। स्कारफॉल बैटल रॉयल गेम का साइज 378MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


#3 - फ्री सर्वाइवल

फ्री सर्वाइवल
फ्री सर्वाइवल

फ्री सर्वाइवल यह ऑफलाइन माध्यम से खेले जाने वाला TPS बैटल रॉयल गेम है। इसके आलावा प्लेयर को मैदान पर उतारा जाता है जिसमें हथियार ढूढ़कर दुश्मनों को मारकर सर्वाइव करना पड़ता है। Free Fire की तरह अच्छे कैरेक्टर्स के विकल्प भी मौजूद है। इस गेम का साइज 298MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर रैंक मोड में Chrono कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 अच्छे विकल्प