Free Fire के 3 सबसे ताकतवर कैरेक्टर्स

(Image credits: Free Fire)
(Image credits: Free Fire)

Garena Free Fire में 30 से भी ज्यादा कैरक्टर्स है। हर एक कैरेक्टर की अलग ताकत है। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Free Fire के 3 सबसे शानदार कैरेक्टर्स के बारे में

Ad

Free Fire के 3 सबसे ताकतवर कैरेक्टर्स


#1 Shimada Hayato

 (Image credits: Free Fire)
(Image credits: Free Fire)

Shimada Hayato असल में समुराई परिवार से है और इसकी कहानी काफी शानदार है। एक वीडियो में इसके सफर के बारे में बताया गया है। Hayato की ताकत है असल में बुशीडो है। इसका अर्थ है कि HP कम होने पर ये आर्मर पेनिट्रेशन बढ़ा देता है।

Ad

उनकी ताकत को क्लोज रेंज की फाइट्स में उपयोग किया जा सकता है और कई बार इससे फाइट्स में जीत भी मिल जाती है।


#2 Jai

 (Image credits: Pocket tactics)
(Image credits: Pocket tactics)

Jai गेम के नए नए कैरेक्टर्स में से एक है और ये काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है। असल में ये बॉलीवुड एक्टर ह्रितिक रोशन पर आधारित है और ये Free Fire में पहला भारतीय कैरेक्टर है।

Ad

इसकी ताकत रैगिंग रीलोड है। इसके चलते एमो में आपको फायदा होगा। हर हथियार के लिए अलग खासियत है। देखा जाए तो एमो की कमी होने के बाद भी आप आसानी से स्क्वाड को खत्म कर सकते हैं। जो खिलाडी Free Fire में ज्यादा किल्स करने के लिए खेलते हैं, उनके लिए Jai सबसे अच्छा विकल्प होगा।


#3 DJ Alok

 (Image credits: Free Fire)
(Image credits: Free Fire)

ये पूरी लिस्ट Free Fire के सबसे ताकतवर कैरेक्टर DJ Alok के बिना पूरी नहीं हो सकती। असल में ये ब्राजील के DJ पर आधारित है और इस वजह से उसकी खासियत ड्राप द बीट है। वो काफी जल्दी हीलिंग लगाते हैं और अपनी टीम की गति बढ़ाते हैं।

Ad

साथ ही अपने इन-गेम हेल्थ पॉइंट्स बढ़ाने का काम भी DJ Alok करता है और कई चीज़ों में ये काम आती हैं। उनके पास हीलिंग के साथ फ्लैंकिंग और रोटेशन करने की भी खासियत है। इस वजह से Free Fire खेलने वाले इस कैरेक्टर को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में ग्लू वॉल को सही तरह से उपयोग करने के 3 तरीके

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications