Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) आज रिलीज होने वाला था। इसे लेकर काफी ज्यादा हाइप थी लेकिन अब फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से डेवलपर्स को रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों Free Fire India की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है।
3 कारण क्यों Free Fire India की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है
3- जल्दबाजी करने में एरर और ग्लीच ज्यादा आ जाते
डेवलपर्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान करते हुए बताया कि वो लोगों को अच्छा अनुभव देखना चाहते हैं। ऐसे में अगर गेम पूरी तरह से तैयार नहीं है और इसे रिलीज किया जाता, तो फिर कई सारे एरर देखने को मिल सकते थे। इस तरह से गेम को रिलीज करना Garena की बड़ी गलती रहती। वो अब समय लेकर सभी संभावित एरर्स और ग्लीच को खत्म करना चाहेगा।
2- भारत के अनुसार आयटम्स को जोड़ने के लिए
FFI के रिलीज का जब ऐलान देखने को मिला था, तो साफ तौर पर बताया गया था कि यह मुख्य रूप से भारत के लिए रहेगा और इसका अलग सर्वर रहेगा। ऐसे में डेवलपर्स ने बताया था कि वो ऐसे फीचर्स और आयटम्स लाएंगे, जो भारत की संस्कृति से जुड़े हुए हो। डेवलपर्स ने गेम में रिलीज में देरी को लेकर किए ऐलान में साफ तौर पर लिखा है कि वो भारत के हिसाब से चीज़ों में बदलावों करने में सफल ले रहे हैं।
1- शुरुआत को धमाकेदार बनाने के लिए
हमेशा कहा जाता है कि पहला प्रभाव शानदार होना चाहिए। अगर Free Fire India को जल्दबाजी में रिलीज किया जाता और यह खास नहीं रहता, तो फिर Garena द्वारा बनाई गई इतने सालों की छवि पर असर पड़ता। ऐसे में अब डेवलपर्स के पास है और वो पूरी तैयारी के साथ धमाकेदार अंदाज में एंट्री कर पाएंगे।