Free Fire में रैंक मोड सभी मोड्स में फेमस है, और इस मोड में रैंक सिस्टम मौजूद है जिसे टियर के नाम से भी जानते हैं। Free Fire में पेट्स खिलाड़ियों के लिए मैदान पर फायदेमंद होते हैं, इन सभी में स्पेशल ताकत मौजूद है जो दुश्मन से फाइट लेते समय उपयोगी होता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में रैंक मोड के लिए 3 उपयोगी पेट्स के विकल्प बताने वाले हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में पेट्स रैंक के आधार पर नहीं है)
ये भी पढ़ें:- Gaming With Mask की Free Fire ID, स्टैट्स, कंट्री, हेडशॉट और अन्य जानकारी
Free Fire में रैंक मोड के लिए 3 उपयोगी पेट्स के विकल्प
#1 - Detective Panda
Detective Panda में पांडा ब्लेसिंग नाम की ताकत मौजूद है। ये लेवल 1 पर खिलाड़ी के द्वारा कील करने पर 4HP बढ़ाता है, और टॉप लेवल पर 10HP बड़ा सकता है। इसके आलावा Detective Panda रैंक मोड के लिए फायदेमंद है। स्टोर सेक्शन से इस पेट को खरीदा जा सकता है।
#2 - Ottero
Free Fire के अदंर Ottero में डबल ब्लूबर नाम की ताकत मौजूद है। ये पेट खिलाड़ी की EP को HP में बदलता रहता है। Free Fire में रैंक मोड के लिए यह पेट इस्तेमाल किया जाता है। यह पैसिव एबिलिटी वाला पेट है जिसे डायमंड्स का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 पेट्स जिन्हें खिलाड़ियों को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए
#3 - Spirit Fox
Free Fire में Spirit Fox जिसमें वेल फेड नाम की ताकत मौजूद है। यह खिलाड़ी को 4HP से 10HP एक्स्ट्रा प्रदान करता है। रैंक मोड के लिए यह अग्रेसिव पेट है जिसे 699 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में पेट्स का चयन राइटर के आधार पर किया गया है, जिनका खिलाड़ियों को Free Fire रैंक मोड के लिए उपयोग करना चाहिए)