Free Fire के लिए 30 स्टाइलिश और शानदार नाम जिन्हें आप गिल्ड में उपयोग कर सकते हैं

(Image via Google Play Store)
(Image via Google Play Store)

Free Fire एक प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इसमें कई अलग-अलग तरीके के मोड्स मौजूद है। साथ ही गेम में गिल्ड का फीचर भी है। आप Free Fire में गिल्ड बना सकते हैं या किसी गिल्ड में ज्वाइन हो सकते हैं। अगर आप एक गिल्ड बनाते हैं तो आप उसको एक नाम दे सकते हैं।

हर कोई चाहता है कि उनकी गिल्ड का नाम स्टाइलिश और अनोखा है। इसलिए हम Garena Free Fire के लिए सबसे अच्छे गिल्ड नेम लेकर आए हैं।


सिम्बॉल्स के साथ 30 Free Fire गिल्ड नेम्स

#1 ZΞЯФ%

#2 ᑌᑎᗝ

#3 fuᏒᎽ

#4 🅽🅾°🅽🅰🅼🅴

#5 ▄︻デTRY══━一

#6 卂匚乇

#7 ƤℜɆĐ₳₮ØⓇ

#8 𒆜🆂🆃🆁🅸🅺🅴𒆜

#9 ༆𝔸𝕝𝕡𝕙𝕒

#10 ▓▒­░Б4░▒▓

#11 乂Ӄᴎ͟͞ɪ͟͞ԍ͟͞ʜ͟͞ᴛ乂

#12 ΔĆŦƗV€

#13 ⧼A⧽⧼Q⧽⧼U⧽⧼A⧽

#14 ΞLITΞ

#15 ▀▄🄵🄴🄰🅁▀▄

ये भी पढ़ें:- 5 भारतीय Free Fire युट्यूबर्स जिनके चैनल पर 2020 तक सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स रहे हैं

#16 ░t░є░α░m░

#17 ₮ØӾł₵

#18 σρтιмυѕ

#19 S⦚ᴛ⦚ʀ⦚ɪ⦚ᴋ⦚ᴇ⦚

#20 『ᗴᗰᑭᎥᖇᗴ』

#21 ιиνιи¢ιвℓє

#22 ΓФЯMΞИΓ

#23 ph⊕ßïα

#24 CФLLIDΞ

#25 WۼℜۼWolŦ

#26 Ր૦८қ૯੮

#27 F҉l҉a҉r҉e҉

#28 ᏕᏝᏗᎩᏋᏒ

#29 Unꜱᴛᴏᴘᴘᴀʙʟᴇ

#30 ₦Ø₥ɆⱤ₵Ɏ


Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।

स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा।

स्टेप 4: वहां ये नाम डाल दें और उसके नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में SK Sabir Boss और OP Vincenzo की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications