Garena Free Fire में गिल्ड बनाने या ज्वाइन करने का फीचर है। इससे खिलाडी टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा डॉग टैग्स हासिल करके इनाम पा सकते हैं। खिलाडी गिल्ड बनाते समय उसका नाम रखते हैं। ऐसे में आप अपनी गिल्ड के लिए कुछ स्टाइलिश नामों के विकल्प चुन सकते हैं।
Free Fire गिल्ड के लिए सिम्बॉल्स के साथ 40 शानदार नामों के विकल्प
#1 ŴØŁ₣ƤΔĆҜ
#2 ㄒㄖ乂丨几
#3 ƒurψ
#4 卂匚乇
#5 D⨳3⨳M⨳O⨳N
#6 乂彡ĜᗑᑎǤ彡乂
#7 Đ€ŞŦŘỮĆŦØŘS
#8 •ᴀ丂丂ᴀ丂ɪɴ•
#9 ╰ᒪo‿ᖇᗪ╯
#10 丅ΞᗩM ᗷᗝ丅
#11 𒆜𝕊𝕡𝔸𝕣𝕋𝕒𒆜
#12 ℜ؏αᏞ
#13 ᴅØØᴍᴇᴅ
#14 千ɪɴᴀʟ乂丂ᴛʀɪᴋᴇ
#15 ▒山₳Ɽ▒
#16 ЦИIΓΞD
#17 SϙᴜᴀƉ
#18 ░🄺░🄸░🄽░🄶░
#19 🅼Λ🅵🅸Λ
#20 ฿Ⱡ₳₵₭乂₴Ⱨ₳ĐØ₩
ये भी पढ़ें:- Free Fire Open 2020 की इनामी राशि, रजिस्ट्रेशन के तरीके और फॉर्मेट के बारे में सारी जानकारी
#21 千卂Ҝ乇
#22 •>Z€RΦ
#23 ƊEAᴛʜ
#24 ◤ᎢᎬᎪᎷ★FIRE◢
#25 𝕌𝕟𝕚𝕥𝕪
#26 ΓЯЦSΓ
#27 Tᴇᴀᴍ々Oϻegα
#28 𝕳𝖊𝖑𝖑𝕳𝖔𝖚𝖓𝖉𝖘
#29 Leͥgeͣnͫd
#30 ɖօʊɮʟɛֆȶʀɨӄɛ
#31 ЯΞSISΓДИCΞ
#32 ʍ€яȼ¥
#33 Cатагч$т
#34 SLДУΞЯS
#35 🅶🅸🆅🅴 🆄🅿
#36 ąµţh๏яɨţ¥
#37 ᏋᎷᎥᏕᏕᏗᏒᎩ
#38 σŕค¢ᒪe
#39 ĴỮŘΔŇƗҜ
#40 ЩILDFIЯΞ
Free Fire में गिल्ड का नाम कैसे बदलें?
गिल्ड का लीडर असल में ग्रुप का नाम बनाते समय रख सकता है। अगर इसके बावजूद उसे बदलने की इच्छा हो तो वो 500 डायमंड्स की मदडी से नाम बदल सकते हैं। इन स्टेप्स का पालन करके आप गिल्ड का नाम बदल सकते हैं।
- स्टेप 1: Free Fire खोलें और गिल्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: गिल्ड का विकल्प खुल जाएगा और इसके बाद आपको रिनेम के विकल्प दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 3: एक बॉक्स खुल जाएगा जहां खिलाडी से नया नाम डालने के लिए पूछा जाएगा। वहां ये नाम दाल दें और उसके नीच दिए हुए बटन पर क्लिक करें। नाम बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC में डाउनलोड करने और खेलने का सबसे आसान तरीका