Free Fire में पोशाकों का काफी ज्यादा महत्व है। गेम में कई लोगों को आकर्षक बंडल्स हासिल करने की इच्छा रहती हैं और इसके चलते उन्हें डायमंड्स खर्च करना होते हैं। Free Fire में कई ऐसे बंडल्स है जो काफी ज्यादा अलग और बेहतर है। अगर आप कोई भी बंडल लेने का प्लान बना रहे हैं तो इनपर नजर जरूर डालें।
Free Fire के 5 सबसे अच्छे और जबरदस्त कस्टम बंडल्स
#1 - टॉक्सिक-लाइम पायथन
टॉक्सिक-लाइम पायथन बंडल Free Fire में काफी प्रसिद्ध है। इस बंडल में ये चीज़ें है :
- टॉक्सिक-लाइम पायथन (टॉप)
- टॉक्सिक-लाइम पायथन (बॉटम)
- टॉक्सिक-लाइम पायथन (जुटे)
- टॉक्सिक-लाइम पायथन (मास्क)
- टॉक्सिक-लाइम पायथन (हेड)
#2 - एज ऑफ गोल्ड
एज ऑफ गोल्ड सेट में ये शामिल है:
- एज ऑफ गोल्ड (हेड)
- एज ऑफ गोल्ड (मास्क)
- एज ऑफ गोल्ड (टॉप)
- एज ऑफ गोल्ड (बॉटम)
- एज ऑफ गोल्ड (जूते)
#3 - स्ट्रीट बॉय बंडल
स्ट्रीट बॉय बंडल को 1499 डायमंड्स में पाया जा सकता है। इस बंडल में शामिल है:
- स्ट्रीट बॉय (हेड)
- स्ट्रीट बॉय (मास्क)
- स्ट्रीट बॉय (टॉप)
- स्ट्रीट बॉय (बॉटम)
- स्ट्रीट बॉय (जूते)
ये भी पढ़ें;- Free Fire के 5 सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स जिन्हें गोल्ड कोइंस द्वारा खरीदा जा सकता है
#4 - औरस एसेंशन
ये बदल 899 डायमंड्स में उपलब्ध है। औरस एसेंशन बंडल में ये शामिल है:
- औरस एसेंशन (हेड)
- औरस एसेंशन (मास्क)
- औरस एसेंशन (टॉप)
- औरस एसेंशन (बॉटम)
- औरस एसेंशन (शूज)
#5 - हिप्स्टर बनी बंडल
हिप्स्टर बनी बंडल असल में एक फीमेल सेट है। साथ ही इसे 1 मैजिक क्यूब फ्रैग्मेंट के अंदर पाया जा सकता है। इस सेट में ये शामिल है:
- हिप्स्टर बनी (हेड)
- हिप्स्टर बनी (मास्क)
- हिप्स्टर बनी (टॉप)
- हिप्स्टर बनी (बॉटम)
- हिप्स्टर बनी (जूते)
ये भी पढ़ें:- 50 शानदार और स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire में गिल्ड के लिए उपयोग कर सकते हैं