Free Fire की तरह 5 सबसे अच्छे ऑफलाइन शूटिंग गेम्स

Image via Alpha Potato Games (YouTube)
Image via Alpha Potato Games (YouTube)

Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। कुछ लोगों को इंटरनेट की दिक्कत होती हैं। ऐसे में वो Free Fire की तरह ऑफलाइन गेम्स ट्राय करना चाहते हैं।


Free Fire की तरह 5 सबसे अच्छे ऑफलाइन शूटिंग गेम्स

1. Free survival: fire battlegrounds

Image via Reddit
Image via Reddit

इस गेम में कई अलग-अलग तह कके हथियार है। इसके साथ ही गेम के ग्राफिक्स भी अच्छे है। इसका साइज लगभग 150 MB है। इस गेम को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।


2. Cover Fire: Offline Shooting Games

Image via Amazon.com
Image via Amazon.com

Cover Fire की गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग्स है और अच्छी बार ये है कि इसमें आपको इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। इस गेम को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।


3. Cyber Fire: Free Battle Royale & Shooting games

Image via Google Play
Image via Google Play

इस गेम में खिलाडियों को थोड़ा अलग अनुभव मिलेगा। इसमें Free Fire की तरह अलग-अलग तरीके के कैरेक्टर्स भी मौजूद है। इस गेम को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC में डाउनलोड करने और खेलने का सबसे आसान तरीका


4. Swag Shooter – Online & Offline Battle Royale Game

Image via KruGames (YouTube)
Image via KruGames (YouTube)

टाइटल से ही कि गेम में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड भी मौजूद है। इसके ग्राफिक्स काफी बढ़िया है और कंट्रोल्स भी आसान है। इस गेम को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।


5. PVP Shooting Battle 2020 Online and Offline game.

Image via COM GAMING (YouTube)
Image via COM GAMING (YouTube)

इस गेम में खिलाडियों को 20 मिशन्स मिलते हैं और वो हर साप्ताहिक अपडेट के साथ नए मिशन्स पा सकते हैं इसमें सिंगल प्लेयर मोड भी मौजूद है। इस गेम को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप पर 100% बोनस कैसे पाएं?

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now