Garena Free Fire में डायमंड्स मुख्य इन-गेम करंसी है। इससे गेम में खास चीज़ें खरीदी जा सकती हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire में टॉप-अप करने पर दोगुना बोनस पाने के तरीके के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire में डायमंड्स के टॉप-अप पर 100% बोनस कैसे पाएं?
Free Fire ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपनी एक पोस्ट में बताया था कि खिलाडियों को डायमंड्स खरीदने पर 100% बोनस मिलेगा। ये 11 दिसंबर तक चलेगा।
हालांकि, हर खिलाडियों को बोनस में ज्यादा से ज्यादा 1000 डायमंड्स मिल सकते हैं।
आप इन स्टेप्स का पालन करके डायमंड्स के टॉप-अप पर 100% बोनस पा सकते हैं:
स्टेप 1: लॉबी में टॉप पर दिए गए डायमंड्स के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने कई विकल्प खुल जाएंगे।
स्टेप 2: अपनी जरूरत के अनुसार डायमंड्स की संख्या को चुनें और पैसों पर नजर जरूर डालें।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय वर्जन के रिलीज से पहले 30 प्रसिद्ध प्लेयर्स की टीम बनाई जा सकती हैं
(नोट: बोनस अपने आप एकाउंट में नहीं आ जाएगा। दरअसल, आपको इसे हासिल करने के लिए खुद इवेंट के विकल्प में जाना होगा।)
स्टेप 3: टॉप-अप हो जाने के बाद आपको कैलेंडर के विकल्प पर जाना है।
स्टेप 4: इवेंट के विकल्प में 100% बोनस टॉप-अप का एक सेक्शन होगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 5: क्लेम के बटन पर क्लिक करें और डायमंड्स आपके एकाउंट में आ जाएंगे।
ये काफी बढ़िया ऑफर है और अगर कोई भी खिलाडी डायमंड्स लेने की इच्छा रखता है तो ये काफी अच्छा समय होगा।
ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile के रिलीज में देरी की वजह से प्रोफेशनल प्लेयर्स अब कोरियाई वर्जन खेल रहे हैं