PUBG Mobile के रिलीज में देरी की वजह से प्रोफेशनल प्लेयर्स अब कोरियाई वर्जन खेल रहे हैं

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile India अबतक रिलीज नहीं हुआ है और ऐसे में प्रोफेशनल प्लेयर्स अपनी प्रैक्टिस को जारी रखने के लिए कोरियाई वर्जन खेल रहे हैं। PUBG Mobile के भारतीय वर्जन की रिलीज डेट के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी हैं। बताया जा रहा है कि अभी उन्हें सरकार से परमिशन लेनी होगी।


PUBG Mobile के रिलीज में देरी की वजह से प्रोफेशनल प्लेयर्स अब कोरियाई वर्जन खेल रहे हैं

PUBG Mobile का भारतीय वर्जन अबतक रिलीज नहीं हुआ है और इसमें देरी होते जा रही है। इसके चलते कुछ प्लेयर्स कोरियाई वर्जन खेलना शुरू कर चुके हैं, ताकि वो अभ्यास कर पाएं और नए वर्जन के रिलीज के बाद उन्हें दिक्कत न आए।

सोर्स के अनुसार, कुछ टीमों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने KR वर्जन में अभ्यास करने के आदेश दिए हैं।

कुछ प्रसिद्ध भारतीय PUBG Mobile टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है वो Villager Esports और APL Esports द्वारा आयोजित स्क्रीम्स में हिस्सा ले रहे हैं।

youtube-cover

विलेजर ईस्पोर्ट्स प्रोफेशनल स्क्रीम की शुरुआत हो गयी है। स्ट्रीम के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, ये सारी टीमें हिस्सा थी:

  • TSM Entity
  • Orange Rock
  • Galaxy Racer
  • Godlike
  • TeamIND
  • Fnatic
  • TeamX
  • Crawlers
  • Marcos Gaming
  • TEAM TAMILAS
  • iNSANE
  • BRAWLERS
  • Future Station
  • Element Esports
  • No Rules Extreme
  • Reaper X
  • TEAM UP50
  • Team Ghost (IE)
  • KitKat

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite के फैंस जता रहे हैं नाराजगी, भारत में गेम की वापसी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी

youtube-cover

ये रही टीमों की लिस्ट जो APL Esports Pro Scrims का हिस्सा थी:

  • FNATIC🇮🇳
  • GODLIKE🇮🇳
  • IND
  • MARCOS GAMING🇮🇳
  • ELEMENT ESPORTS🇮🇳
  • KITKAT🇮🇳
  • CRAWLERS🇮🇳
  • FINTOX🇮🇳
  • TEAM INSANE🇮🇳
  • FUTURE STATION🇮🇳
  • LIVECRAFT🇮🇳
  • STE🇮🇳
  • 8TH WONDER🇮🇳
  • MYST MYM🇮🇳
  • NRX🇮🇳
  • POWER HOUSE🇮🇳
  • PARTICLE 7🇮🇳
  • RIP OFFICIAL🇮🇳

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के फैंस ने सोशल मीडिया पर भारतीय वर्जन को रिलीज करने की मांग की, कुछ फैंस देरी की वजह से हो रहे निराश

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications