PUBG Mobile के भारतीय वर्जन के रिलीज से पहले 30 प्रसिद्ध प्लेयर्स की टीम बनाई जा सकती हैं

(Image via hdqwalls.com)
(Image via hdqwalls.com)

PUBG Mobile India लगभग 30 मुख्य खिलाडियों को चुन सकता है। दरअसल, वो भारत में रिलीज के पहले गेम को खेल सकते हैं और उससे जुड़ा कंटेंट डाल सकते हैं।

भारतीय वर्जन की घोषणा 12 नवंबर को PUBG Corporation ने की थी। इसके बाद से हर कोई गेम की वापसी का इंतजार कर रहा है।

इसके अलावा टीजर भी सामने आया था जहां Jonathan, Dynamo और Kronten नजर आए थे। साथ ही PUBG India ने भारत में कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन भी किया था

अब घोषणा के बाद तीन हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। इसके बावजूद कोई भी खबर सामने नहीं आयी है और हर किसी के मन में भारतीय वर्जन की रिलीज डेट जानने की इच्छा है।

ये भी पढ़ें- रिपोर्ट्स: PUBG Mobile India के अधिकारी अभी भी सरकार से मुलाकात के जवाब का इंतजार कर रहा है


PUBG Mobile के भारतीय वर्जन के लिए 30 प्लेयर्स की टीम बनाई जा सकती हैं

PUBG Mobile India को रिलीज करने से पहले टेस्टिंग के लिए 30 प्लेयर्स को चुन सकती हैं। सोर्स के अनुसार, PUBG Mobile असल में एक इन्फ्लुएंसर्स की टीम तैयार करेगा जिन्हें भारतीय वर्जन पर कंटेंट बनाने का मौका मिलेगा जो गेम के रिलीज होने के एक हफ्ते के अंदर आएगा।

हालांकि, अबतक सरकार द्वारा लगाई गयी पाबंदियों की वजह से प्लान्स में देरी हो रही है।

Maxtern का डिलीट किया गया ट्वीट
Maxtern का डिलीट किया गया ट्वीट

Maxtern उर्फ़ सागर ठाकुर भारतीय गेमिंग सिन का बड़ा नाम है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए बताया था कि भारतीय वर्जन को कुछ चुनिंदा लोगों के लिए रिलीज किया जा रहा है लेकिन अबतक सर्वर चल नहीं रहे हैं। बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया था।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite के फैंस जता रहे हैं नाराजगी, भारत में गेम की वापसी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी