PUBG Mobile की भारत में वापसी की घोषणा को 3 हफ्ते हो गए हैं। इसके बाद टीजर भी सामने आ गया था लेकिन रिलीज डेट के बारे में पता नहीं चली थी। इसके साथ ही भारत में PUBG India ने कंपनी के रूप रजिस्ट्रेशन किया।
कुमार कृष्णन अय्यर और शॉन (हयूनिल) सोहन को दो डायरेक्टर्स के रूप में स्थापित किया। कुछ समय पहले खबर आयी थी कि PUBG Mobile के अधिकारी सरकार से मीटिंग करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- PUBG Corporation और Krafton आए साथ, PUBG Mobile के सारे वर्जन अब होंगे फिर मैनेज
रिपोर्ट्स: PUBG Mobile India के अधिकारी अभी भी सरकार से मुलाकात के जवाब का इंतजार कर रहा है
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि PUBG Mobile India के अधिकारी अभी भी मिनिस्ट्री से मीटिंग के लिए भेजे गए निवेदन के जवाब का इंतजार में है। अबतक कोई भी जवाब नहीं आया है।
एक सोर्स ने Inside Sport को बताया:
“ सरकार ने अभी भी निवेदन का जवाब नहीं दिया है। गेम के प्रमोटर्स भारतीय सरकार की शर्त मानने को तैयार है लेकिन अबतक MEITY के ऑफिस से कोई भी जवाब सामने नहीं आया है।”
इससे पहले मिनस्ट्री के एक सोर्स ने Inside Sport को बताया था:
" अबतक PUBG को भारत में शुरुआत करने की कोई भी परमिशन नहीं दी है।"
रिपोर्ट में बताया था कि मीटिंग में PUBG Mobile की भारत में वापसी को लेकर बात होती।
कई सारी अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। ऐसे में फैंस सिर्फ PUBG Mobile के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं। वहां पर हर आधिकारिक घोषणा के बारे में पता चल जाता है:
इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें
फेसबुक: यहां क्लिक करें
यूट्यूब चैनल: यहां क्लिक करें
डिस्कॉर्ड: यहां क्लिक करें
वेबसाइट: यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile के भारतीय वर्जन के रिलीज होने से पहले प्री-रजिस्ट्रेशन के नकली पेज सामने आए