5 बड़े कारण क्यों Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड में Luqueta कैरेक्टर को इस्तेमाल करना चाहिए 

Free Fire में Luqueta कैरेक्टर (Image Credit: ff.garena.com)
Free Fire में Luqueta कैरेक्टर (Image Credit: ff.garena.com)

Free Fire खिलाड़ियों को इन-गेम एक दूसरे से फाइट करने के लिए ताकतवर कैरेक्टर्स प्रदान करता है। कैरेक्टर्स गेम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Ad

Luqueta खिलाड़ियों के द्वारा काफी कम उपयोग किया जाने वाला कैरेक्टर है, लेकिन यह एक ताकतवर कैरेक्टर है जो क्लैश स्क्वाड मोड में काफी फायदेमंद होता है। इसलिए खिलाड़ियो को क्लैश स्क्वाड मोड में Luqueta का उपयोग करना चाहिए। खैर, इस आर्टिकल में हम Luqueta को उपयोग करने के 5 बड़े कारण पर नजर डालने वाले हैं।


5 बड़े कारण क्यों Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड में Luqueta कैरेक्टर को इस्तेमाल करना चाहिए

#1 - Luqueta की ताकत

Luqueta की ताकत
Luqueta की ताकत

Ad

Free Fire के अंदर Luqueta में पैसिव एबिलिटी मौजूद है, जिसे हैट-ट्रिक नाम से जानते हैं। यह दुश्मन को कील करने पर प्लेयर की HP ऑटोमैटिक बढ़ाता है। इसके आलावा इस कैरेक्टर में कुल 8 लेवल है। यह मैक्स लेवल पर 1 कील करेगा तो प्लेयर की 18HP बढ़ती है।


ये भी पढ़ें:- Free Fire में DJ Alok कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 3 अनोखे विकल्प


#2 - अग्रेसिव गेम खेलने वाले प्लेयर्स के लिए बेहतर विकल्प

youtube-cover
Ad

Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड में अग्रेसिव गेम खेलने के लिए Luqueta कैरेक्टर एक बेहतर विकल्प है। यह कील करने पर HP बढ़ाता रहता है। इसलिए यह कैरेक्टर फायदेमंद है।


#3 - क्लैश स्क्वाड मोड में बेहतर कॉम्बिनेशन

स्किल कॉम्बिनेशन
स्किल कॉम्बिनेशन

Ad

क्लैश स्क्वाड मोड में Luqueta स्किल कॉम्बिनेशन के लिए बढ़िया विकल्प है। जैसे DJ Alok में स्पीड मूवमेंट, Hayato में आर्मर पेनेट्रेशन और Kelly स्प्रिन्टिंग स्पीड है। इन सभी के साथ स्किल कॉम्बो बेहतर है, जो अग्रेसिव खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए।


#4 - HP का फायदा

youtube-cover
Ad

Luqueta एक अनोखी ताकत वाला कैरेक्टर है जिसमें हैट-ट्रिक नाम की ताकत मौजूद है। यह मैदान पर जब भी सामने दुश्मन को मारेगा तो 18HP बढ़ती है और दो दुश्मन को मारेगा तो 35HP बढ़ती है। इसलिए क्लैश स्क्वाड मोड में काफी बेहतर कैरेक्टर है।


#5 - स्क्वाड पर रश करने के लिए बेहतर

स्क्वाड रश करने के लिए बेहतर
स्क्वाड रश करने के लिए बेहतर

Ad

जो खिलाड़ी पहले से Luqueta का उपयोग करता है तो क्लैश स्क्वाड मोड में वह आसानी से स्क्वाड पर रश कर सकते हैं, और अपने टीममेट्स से ज्यादा किल्स कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire खेलने वाले 5 सबसे प्रसिद्व स्ट्रीमर्स

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications