Garena Free Fire खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले फीचर्स इन-गेम जोड़ता रहता है। Free Fire गेम के अंदर इमोट्स का बड़ा ही महत्व है। यह फीचर्स सभी प्लेयर्स को काफी अच्छा लगता है, स्टोर सेक्शन में इस समय कुल 63 इमोट्स मौजूद है सभी का एनिमेशन अलग-अलग है जो मैदान पर काफी मजेदार दीखता है। इन इमोट्स को गेम के अंदर से डायमंड्स का इस्तेमाल करके खरीद सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 सबसे प्रभावित करने वाले इमोट्स पर नजर डालने वाले हैं जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए।
Free Fire में 5 सबसे प्रभावित करने वाले इमोट्स जो खिलाड़ियों को खरीदना चाहिए
#5 - Wiggle Walk
Wiggle Walk को गेम के अंदर टॉप-अप इवेंट के दौरान शामिल किया गया था, जिसे 600 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इस इमोट का एनीमेशन मैदान पर स्टाइलिश वॉक करता है, जो मैदान पर काफी मजेदार लगता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनोखे पेट्स और गिल्ड नाम किस प्रकार बना सकते हैं।
#4 - LOL
Free Fire में LOL इमोट को एलीट पास के दौरान 2019 में शामिल किया गया था। इस इमोट का एनिमेशन सभी खिलाड़ियों को अच्छा लगता है जो मैदान पर स्माइल करता है। इसे इवेंट में दोबारा शामिल किया जा सकता है।
#3 - Tea Time
Free Fire के अदंर Tea Time को ड्यूल-व्हील फेडेड स्पिन इवेंट के दौरान शामिल किया गया था। यह एक लिजेंड्री इमोट है। इस इमोट का एनीमेशन काफी समय तक चलता है, जो चेयर पर बैठकर टेबल पर कप और चाय के साथ करता है।
#2 - Booyah!
गेम के अंदर Booyah! इमोट को दिसम्बर 2021 पार्टी इवेंट में शामिल किया गया था। इस इमोट को काफी प्लेयर्स पसंद करते हैं। इसका एनिमेशन कैरेक्टर के ऊपर बूयाह लिखा हुआ आता है जो काफी बेहतरीन लगता है, जिसे मैच जितने पर उपयोग किया जाता है।
#1 - Eat my Dust
Eat my dust इमोट को गेम के अंदर टॉप-अप इवेंट के दौरान शामिल किया गया था। यह सबसे फेमस इमोट है जिसे अधिकांश लोग पसंद करते हैं। इस इमोट का एनिमेशन काफी खतरनाक है जो व्हीकल पर डांस करता है।
नोट: इस आर्टिकल में राइटर के आधार पर टॉप 5 इमोट के बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन सभी खिलाड़ियों की पसंद अलग-अलग होती है।
ये भी पढ़ें:- LDPlayer और Gameloop एम्युलेटर्स का उपयोग करके Free Fire को PC पर कैसे खेल सकते हैं?