Garena Free Fire दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है, जो खिलाड़ियों को काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करता है। लेकिन, कई खिलाड़ियों के पास स्टोरेंज या इंटरनेट की दिक्क्त होने के कारण Free Fire को खेल नहीं पाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन गेम्स जिनका उपयोग खिलाड़ियों को करना चाहिए बताने वाले हैं।
Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन गेम्स जिनका उपयोग खिलाड़ियों को करना चाहिए
1 . स्कारफॉल
सभी खिलाड़ी ऑफलाइन या ऑनलाइन मल्टीप्ल शूटिंग गेम्स खेल सकते हैं। इस गेम के अंदर खिलाड़ी को रिकवर करने के लिए तीन मोके भी दिये जाते हैं। लेकिन इस गेम के अंदर खिलाड़ियों को समय का ध्यान रखना पड़ता है। स्कारफॉल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 200MB के अंदर 5 बेहतरीन गेम्स के विकल्प
2 . डेजर्ट बैटलग्राउंड
इस गेम के अंदर खिलाड़ी काफी फन कर सकते हैं यह रेगिस्तान का अनुभव दिलाता है। यह गेम बिल्कुल Free Fire की तरह फीचर्स प्रदान करता है। काफी अच्छी गन्स के विकल्प मौजूद है।
3 . बैटलग्राउंड सर्वाइवल
यह गेम खिलाड़ियों के लिए खास विकल्प है जिसमें FPS मोड का विकल्प उपलब्ध है। दुश्मनो को मारने के लिए अच्छी गन्स मौजूद है। गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को बेहतरीन रेटिंग मिली है।
4 . ग्रैंड पिक्सेल रॉयल बैटलग्राउंड
यह गेम खिलाड़ियों को काफी अच्छे पिक्सेल ग्राफिक्स प्रदान करता है। यह Free Fire की तरह गेम है जिसमें खिलाड़ियों को फर्स्ट पर्सन और थर्ड पर्सन के विकल्प दिये हैं और साथ में टीम डेथ मैच का मजा भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Rockie पेट को कैसे प्राप्त करें?
5 . WW2 US कमांडो स्ट्राइक
WW2 US यह एक शूटिंग गेम है जिसमें स्नाइपर के विकल्प भी मौजूद है। WW2 US यह खिलाड़ियों को बेहतरीन मोड्स प्रदान करता है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर जानकर डाउनलोड कर सकते हैं।