Free Fire खिलाड़ियों को स्पेशल कैरेक्टर्स प्रदान करता है, और कई फीचर्स के कारण ज्यादातर खिलाड़ी Free Fire को खेलना पसंद करते हैं। लेकिन, कुछ खिलाड़ियों के पास स्टोरेंज कम होने के कारण Garena Free Fire को नहीं खेल पाते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 200MB के अंदर 5 बेहतरीन गेम्स के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 200MB के अंदर 5 बेहतरीन गेम्स के विकल्प
गूगल प्ले स्टोर पर यह 5 गेम के विकल्प उपलब्ध है जिन्हें डाउनलोड कर सकते हैं:
#1 - हेरोस स्ट्राइक ऑफलाइन
हेरोस स्ट्राइक ऑफलाइन यह खिलाड़ियों को काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करता है जिसे डाउनलोड करके खिलाड़ी मजा ले सकते हैं। Free Fire की तरह इस गेम के अंदर अच्छे कैरेक्टर्स के विकल्प मौजूद है। इसमें स्किन्स, मोड्स और रेगुलर अपडेट जोड़ते रहते हैं। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा विकल्प है। इस गेम का साइज 102MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 1GB RAM वाले मोबाइल के लिए 5 बेहतरीन गेम्स
#2 - बैटल रॉयल 3D
यह गेम Free Fire की तरह बैटल रॉयल है। हवाई जहाज से उतरकर खिलाड़ियों को घरों में हथियार ढूढ़ना पड़ते हैं। इस गेम का मैप लगभग 4x4 KM का है इस बैटल रॉयल 3D का साइज 99MB का है, जिसे यहां क्लीक करके डाउनलोड करें।
#3 - फ्री सर्वाइवल
इस गेम को सभी खिलाड़ी बिना इंटरनेट कनेक्शन के मजा ले सकते हैं। यह गेम खिलाड़ियों को अच्छे फीचर्स प्रदान करता है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारे लोगों ने डाउनलोड किया है जिसे 4.4 स्टार रेटिंग मिली है। फ्री सर्वाइवल की साइज 120MB है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#4 - बैटलैंड्स रॉयल
बैटलैंड्स रॉयल काफी फन करने वाला गेम है जिसमें कार्टून की तरह कैरेक्टर्स उपलब्ध है। यह गेम लगभग 5 मिनिट तक चलता है जिसमें 32 खिलाड़ी मौजूद होते हैं। इस गेम का साइज 114MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में पेट्स के साथ ताकतवर कैरेक्टर जोड़ने के 5 अनोखे विकल्प
#5 - फ्री बैटल रॉयल फायर फाॅर्स
इस गेम के अंदर मोड्स उपलब्ध है जैसे स्क्वाड मोड, टीम बैटल दोस्तों के साथ मजा ले सकते हैं। फ्री बैटल रॉयल फायर फाॅर्स को गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है। यह खिलाड़ियों को Free Fire की तरह कैरेक्टर्स प्रदान करता है। इस गेम की साइज 101MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।