Garena Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को 500+ मिलियन से ज्यादा खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है और इसने कॉम्पटेटिव फिल्ड में एक खास जगह बनाई है।
जैसे-जैसे Free Fire सीजन 22 आगे बढ़ते जा रहा है, उसी प्रकार कुछ प्लेयर्स रैंक पुश करके K/D रेश्यो बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन K/D बढ़ाना आसान नहीं है। खैर, इस आर्टिकल में हम K/D बढ़ाने के लिए 5 टिप्स बताने वाले हैं।
Free Fire में K/D बढ़ाने के लिए 5 टिप्स जो खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए
#1 - हॉट ड्रॉप्स पर कम से कम उतरे
खिलाड़ी को K/D बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी आइटम्स आर्मर, हेलमेट, और ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स को ढूढ़ना पड़ेगा। क्योंकि सर्वाइव करने में ये सभी आइटम्स जरूरी होते हैं। इसके आलावा प्लेयर्स को हवाई जहाज से उतरते समय ध्यान रखना पड़ेगा, की वह बिमाशक्ति, क्लॉक टॉवर और पीक जैसी जगहों पर ना उतरे, वरना उतरते ही दुश्मन के हाथों कील हो सकते हैं।
#2 - ज्यादा डैमेज देने वाली गन्स का उपयोग करें
वन-शॉट से दुश्मन को कील करना सबसे प्रसिद्व कला है, जो सिर्फ प्रोफेशनल प्लेयर्स को ही अति है। इसलिए प्लेयर्स Free Fire गेम को खेलते समय सभी ज्यादा डैमेज देने वाली गन कॉम्बिनेशन का उपयोग करें, जिससे मैदान पर प्लेयर्स अच्छे किल्स कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक पुश करने के लिए 3 सबसे बेहतरीन कैरेक्टर कॉम्बिनेशन्स
#3 - ज्यादा कैंपिंग ना करें
Free Fire के अदंर अधिकांश प्लेयर्स सोचते हैं, कैंपिंग करके लास्ट तक सर्वाइव करते हैं, और सामने वाले दुश्मन को मारकर बूयाह प्राप्त करते हैं। लेकिन ऐसा करने पर खिलाड़ी की K/D नहीं बढ़ेगी। K/D बढ़ाने के लिए सामने वाले दुश्मनों को ज्यादा-से-ज्यादा कील करना पड़ेगा।
#4 - दुश्मन को सटीकता के साथ डैमेज दे
अच्छे किल्स करने के लिए खिलाड़ी का निशाना सबसे महत्वपूर्ण होता है, जितनी जल्द पहले दुश्मन को मारकर दूसरे दुश्मन पर निशाना सटीकता के साथ लगाते हैं तो अच्छे कील मिल सकते हैं। ऐसा करने के लिए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग मोड में जाकर सेंसिटिविटी सही करनी पड़ेगी।
#5 - क्लासिक मैच ज्यादा खेले
खिलाड़ी क्लासिक मोड ज्यादा से ज्यादा खेले, क्योंकि क्लासिक मोड में बोट्स भी आते हैं। तो उन्हें मारकर K/D पॉइंट्स बड़ा सकते हैं। इसके आलावा क्लासिक मैप में उपलब्ध सभी जगहों को खिलाड़ी अच्छे से जानते हैं। इसलिए बूयाह करने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 5 खतरनाक पेट्स जिन्हें DJ Alok के साथ पेयर किया जा सकता है