AjjuBhai यह भारतीय प्रोफेशनल Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें मिलियन में लोग देखना पसंद करते हैं। इस खिलाड़ी के यूट्यूब चैनल का नाम Total Gaming है। यह खिलाड़ी Free Fire के साथ Minecraft और GTA 5 के वीडियोस डालते रहते हैं। यह खिलाड़ी लाइव स्ट्रीम भी करते हैं। View this post on Instagram A post shared by Total Gaming - Free Fire (@totalgaming_official)खैर, इस आर्टिकल में हम Ajjubhai (Total Gaming) की Free Fire ID, K/D रेश्यो, हेडशॉट, स्टैट्स, और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं। ये भी पढ़ें:- PVS Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी Ajjubhai (Total Gaming) की Free Fire IDउनकी Free Fire ID 451012596 है। Ajjubhai (Total Gaming) के Free Fire स्टैट्स करियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स AjjuBhai ने Free Fire में 11633 स्क्वाड मैच खेलकर 2824 में जीत हासिल की है। उन्होंने 43762 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.97 का है। वह स्क्वाड मोड में 15450 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 1748 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 333 में जीत दर्ज की है। उन्होंने 6907 किल्स किये हैं और उनका K/D 4.88 का है। वह डुओ मोड में 2367 हेडशॉप लगा चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 923 मैच खेलकर 80 में जीत दर्ज की है। उन्होंने 2347 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.78 का है। रैंक स्टैट रैंक स्टैट्स Total Gaming ने Free Fire रैंक मोड में 133 स्क्वाड खेलकर 63 में जीत हासिल की है। उन्होंने 786 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 11.23 का है। वह स्क्वाड मोड में 233 हेडशॉट लगा चुके हैं। उन्होंने डुओ मोड में 53 मैच खेलकर 18 में जीत हासिल की है। उन्होंने 306 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 8.74 का है। वह डुओ मोड में 108 हेडशॉट लगा चुके हैं। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 12 मैच खेलकर 1 में जीत हासिल की है। उन्होंने 44 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.00 का है। (नोट: इस आर्टिकल में AjjuBhai के स्टैट्स वर्तमान के लिए है जिन्हें भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं)उनका यूट्यूब चैनल Ajjubhai ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2018 में की थी, इस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 24.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने 1341 वीडियोस डाल दिये हैं और उनके वीडियोस पर बिलियन व्यूज आए है। यहां क्लिक करके चैनल को चैक कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- Free Fire सीजन 37 एलीट पास के लिए Games Kharido से डायमंड्स कैसे खरीद सकते हैं? उनके सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by Total Gaming - Free Fire (@totalgaming_official)ट्विटर: यहां क्लिक करें।इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।फसेबूक: यहां क्लिक करें।डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।