Ajjubhai (Total Gaming) vs Cerol: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

Free Fire
Free Fire

Ajjubhai और Cerol दोनों ही काफी प्रसिद्ध Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स है। Cerol असल में ब्राजील के निवासी है जबकि Ajjubhai भारत के सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर में से एक है। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।


Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

Ajjubhai की Free Fire ID 451012596 है।

करियर स्टैट्स

Enter caption

Ajjubhai ने 11241 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2719 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 42016 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.93 का रहा है। वो 1675 डुओ मैचों में से 310 में जीत दर्ज की है। वो 6517 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। सोलो मोड में उन्होंने 907 मैच खेले हैं और उन्हें 79 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 2300 किल्स कर चुके हैं। साथ ही उनका K/D रेश्यो 2.78 का है।

ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs M8N: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?


Cerol की Free Fire ID और करियर स्टैट्स

Cerol की Free Fire ID 1814853268 है।

करियर स्टैट्स

Cerol’s lifetime stats

Cerol ने 4478 स्क्वाड मैचों में 973 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उनका K/D रेश्यो 4.29 का है और वो 15025 किल्स कर चुके हैं। डुओ मोड में उन्होंने 469 मैच खेले हैं और उन्हें 53 में जीत मिली हैं। वो 2361 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.68 का है। Cerol ने 785 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 94 में जीत मिली हैं। वो 3974 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.75 का है।

(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)


तुलना

Ajjubhai के स्क्वाड मोड में Cerol से बेहतर स्टैट्स है। इसके बावजूद सोलो मोड में Cerol का प्रदर्शन अच्छा है। डुओ मोड में Ajjubhai का जीत प्रतिशत ज्यादा है जबकि Cerol का K/D रेश्यो अच्छा है।

ये भी पढ़ें:- Amitbhai (Desi Gamers) vs SK Sabir Boss: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?

Edited by Ujjaval E-Sports
Be the first one to comment