Ajjubhai (Total Gaming) और Gyan Sujan (Gyan Gaming) दोनों ही काफी ज्यादा प्रसिद्ध भारतीय Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स है। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Ajjubhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai ने 10957 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 2673 में जीत मिली हैं। साथ ही उनका K/D रेश्यो 4.92 का है और वो 40719 किल्स कर चुके हैं। वो डुओ मोड में 1671 मैच खेल चुके हैं और वो 310 में जीत हासिल कर चुके हैं। इस दौरान वो 6492 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। वो 906 सोलो मैच खेल चुके हैं और उन्हें 79 मैचों में जीत मिली हैं। वो 2298 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.78 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Romeo Gamer: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Gyan Sujan की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
उनकी Free Fire ID 70393167 है।
करियर स्टैट्स
Gyan Sujan ने 17445 रैंक स्क्वाड मैचों में 6312 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वो 59995 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.39 का है। उन्होंने 2123 सोलो मैच खेले हैं और उन्होंने 493 में जीत हासिल की है। इसके अलावा वो 5777 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.54 का है। Sujan ने 1367 सोलो मैच खेले हैं और उन्होंने 159 में जीत हासिल की है। इसके अलावा वो 2310 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.91 का है।
तुलना
Gyan Sujan का प्रदर्शन स्क्वाड मैचों में Ajjubhai से जीत प्रतिशत और K/D रेश्यो के मामले में बेहतर है। डुओ और सोलो मोड में Sujan का जीत प्रतिशत अच्छा है जबकि उनका K/D रेश्यो ज्यादा है।
ये भी पढ़ें:- SK Sabir Boss vs Ankush FREEFIRE: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?