AjjuBhai94 यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें करोड़ों लोग देखना पसंद करते हैं। यह फेमस भारतीय यूट्यूबर है। View this post on Instagram A post shared by Total Gaming - Free Fire (@totalgaming_official)खैर, इस आर्टिकल में हम AjjuBhai94 की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकारी बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- Nonstop 1M की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी AjjuBhai94 की Free Fire IDउनकी Free Fire 451012596 है।AjjuBhai के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्सAjjuBhai ने Free Fire में 11,474 स्क्वाड मैच खेलकर 2,751 में जीत हासिल की है। उन्होंने 42,840 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.91 का है। उन्होंने डुओ मोड में 1,676 मैच खेलकर 310 में जीत दर्ज की है। इस समय उन्होंने 6,522 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.77 का है। इस फेमस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 907 मैच खेलकर 79 में जीत हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 2.78 का है साथ ही उन्होंने 2,300 किल्स किये हैं। View this post on Instagram A post shared by Total Gaming - Free Fire (@totalgaming_official) रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्सAjjuBhai ने रैंक मोड में 744 स्क्वाड मैच खेलकर 125 में जीत दर्ज की है। इस समय उन्होंने 2,911 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.70 का है। साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 8 मैच खेलकर 3 में जीत हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 9.60 का है और उन्होंने 48 किल्स कर चुके हैं। Total Gaming ने सोलो मोड में 2 मैच खेले हैं।Total Gaming की यूट्यूब से कमाईAjjuBhai की कमाईसोशल ब्लेड के अनुसार AjjuBhai की यूट्यूब से महीने की कमाई $69.4K से $1.1M है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभगन $883.2K से $13.3मिलियन है।Total Gaming का यूट्यूब चैनलTotal Gaming जिसे भारत में AjjuBhai के नाम से जानते हैं, इस समय उनके चैनल पर 23.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है साथ ही उन्होंने 1,316 वीडियोस डाल चुके हैं। उनके चैनल पर 3,558,785,346 आए है। Total Gaming का चैनल देखने के लिए यहां क्लिक करें।ये भी पढ़ें:- Free Fire खेलने के लिए 3 एम्यूलेटर्स जिन्हें सस्ते PC पर उपयोग किया जा सकता है उनका सोशल मीडया एकांउटफेसबुक: यहां क्लिक करें।ट्विटर: यहां क्लिक करें।इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।