Nonstop 1M यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें लाखों लोग देखना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Nonstop 1M की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी बताने वाले हैं। ये भी पढ़ें:- Pri Gaming की Free Fire ID, K/D रेश्यो, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी Nonstop 1M की Free Fire ID और उनका रियल नाम उनकी Free Fire ID 375342167 है, और उनका रियल नाम Shivam है। करियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स इस यूट्यूबर ने Free Fire स्क्वाड में 11,662 मैच खेलकर 2,450 में जित हासिल की है। उन्होंने अभी तक 33,491 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.64 है। उन्होंने डुओ मोड में 1,151 मैच खेले हैं साथ ही उन्होंने 164 में जित दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 2.53 का है और उन्होंने 2,498 किल्स कर चुके हैं। Nonstop 1M ने सोलो मोड में 1,862 मैच खेलकर 108 में जित हासिल की है। उन्होंने 3,016 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.72 का है। रैंक स्टैट्स रैंक स्टैट्स Nonstop 1M ने Free Fire रैंक मोड़ में 332 स्क्वाड मैच खेलकर 31 में जित हासिल की है। उन्होंने अभी तक 839 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.79 का है। साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 75 मैच खेलकर 2 में जित हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 3.11 का है और उन्होंने अभी तक 227 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 9 मैच खेलकर 20 किल्स कर चुके हैं उनका K/D रेश्यो 2.22 का है। View this post on Instagram A post shared by Nonstop Gaming (@nonstop_325)(नोट: इस आर्टिकल में खिलाड़ी के स्टैट्स वर्तमान के लिए है, जिन्हें भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं क्योंकि यह खिलाड़ी डेली मैच खेलते हैं)उनकी यूट्यूब से कमाईकमाई सोशल ब्लेड के अनुसार Nonstop 1M की यूट्यूब से महीने की कमाई $4K से $64.2K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभगन $48.2K से $770.4K है।ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप आसानी से किस तरह करें? उनका यूट्यूब चैनल इस खिलाड़ी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2019 में की थी, इस समय इनके चैनल पर 1.44 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। साथ ही उन्होंने 372 वीडियोस डाल चुके हैं और उनके चैनल पर 180 मिलियन व्यूज आए है। Nonstop Gaming का चैनल चैक करने के लिए यहां क्लिक करने।उनके सोशल मिडिया एकांउट View this post on Instagram A post shared by Nonstop Gaming (@nonstop_325) फेसबुक: यहां क्लिक करें। इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।