Pri Gaming यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें हजारों लोग देखना पसंद करते हैं। View this post on Instagram A post shared by ᴘʀɪɢᴀᴍɪɴɢ_ʏᴛ (@pri_gaming_official)लेकिन, इस आर्टिकल में हम Pri Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी के बारे में जानने वाले हैं। Pri Gaming की Free Fire ID उनकी Free Fire ID 262266779 है। Pri Gaming के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स Pri gaming ने Free Fire स्क्वाड में 6,755 मैच खेलक 2,150 में जित हासिल की है। उन्होंने अभी तक 20,409 किल्स कर चुके हैं साथ ही उनका K/D रेश्यो 4.43 का है। साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 2,567 मैच खेले हैं और उन्हें 783 में जित हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 4.82 का है साथ ही उन्होंने 8,597 किल्स कर चुके हैं। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 1,220 मैच खेलकर 357 में जित दर्ज की है। उन्होंने 4,422 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.12 का है।ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर 2021 में 5 बेहतरीन इमोट्स रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्स Free Fire रैंक मोड में इस खिलाडी ने 424 स्क्वाड मैच खेलकर 71 में जित हासिल की है। उन्होंने 1,352 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.83 का है। उन्होंने डुओ मोड में 56 मैच खेले हैं साथ ही 4 में जित हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 3.29 का है और उन्होंने 171 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 7 मैच खेलकर 1 में जित दर्ज की है। उन्होंने 19 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.17 का है। नोट: इस आर्टिकल में खिलाड़ी के स्टैट्स वर्तमान के लिए आधारित है, जिन्हें भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं Pri Gaming की यूट्यूब से कमाईकमाई सोशल ब्लेड के अनुसार Pri Gaming की यूट्यूब से महीने की कमाई $1.2K से $19.1K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभगन $14.3K से $229.2K है। उनका यूट्यूब चैनल इस खिलाड़ी ने यूट्यूब चैनल शुरुआत 2019 में की थी, अभी तक उनके चैनल पर 781K सब्सक्राइबर्स हुए है, साथ ही उन्होंने 460 वीडियोस यूट्यूब पर डाल चुके है और 43 मिलियन व्यूज आए है। Pri Gaming का चैनल यहां क्लिक करके चैक किया जा सकता हाँ। ये भी पढ़ें:- Bindass Laila की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकरी उनका सोशल मिडिया एकांउट View this post on Instagram A post shared by ᴘʀɪɢᴀᴍɪɴɢ_ʏᴛ (@pri_gaming_official)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें। डिस्कॉर्ड से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।