Amitbhai और Lokesh Gamer दोनों ही काफी प्रसिद्ध भारतीय Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स है। इस आर्टिकल में हम उनके Free Fire करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।
Amitbhai की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
Amitbhai की Free Fire ID 206746194 है।
करियर स्टैट्स
Amitbhai ने 8308 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 2260 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 21635 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो अबतक 3.58 का है। उन्होंने 4409 डुओ मैचों में से 754 में जीत दर्ज की हुई। साथ ही वो 11662 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.19 का है। इसके अलावा उन्होंने 3416 सोलो मैचों में से 283 में जीत दर्ज की है। उन्होंने 7838 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.50 का है।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs B2K (Born2Kill): किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
Lokesh Gamer की Free Fire ID और करियर स्टैट्स
Lokesh Gamer की Free Fire ID 220528068 है।
करियर स्टैट्स
Lokesh Gamer ने स्क्वाड मोड में 3379 मैच खेले हैं और उन्हें 718 में जीत हासिल हुई है। इस दौरान उनका K/D रेश्यो 2.36 का रहा है और वो अबतक 6269 किल्स कर चुके हैं। इसके अलावा डुओ मोड में उन्होंने 1529 मैच खेले हैं और उन्हें 152 मुकाबलों में जीत मिली हैं। वो 2583 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.88 का रहा है। उन्होंने 1286 सोलो मैचों में से 133 में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही उन्होंने 2675 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.99 का है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है। साथ ही यहां रैंक स्टैट्स नहीं डाले गए हैं क्योंकि एक समय सीमा के बाद रैंक स्टैट्स का कोई महत्व नहीं होता।)
तुलना
दोनों खिलाड़ियों के स्टैट्स जबरदस्त है। इसके बावजूद स्क्वाड और डुओ मोड में Amitbhai का K/D रेश्यो और जीत प्रतिशत बेहतर है। इसके साथ ही सोलो मोड में Lokesh Gamer का जीत प्रतिशत ज्यादा है जबकि Amitbhai का K/D रेश्यो बेहतर है।
ये भी पढ़ें:- SK Sabir Boss vs Raistar: किसके Free Fire के अंदर मई 2021 में बेहतर करियर स्टैट्स है?