Ankush FF यह एक भारीतय फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें हजारों लोग देखना पसंद करते हैं। यह भारत के रहने वाले खिलाड़ी है। View this post on Instagram A post shared by ANKUSH FF 🖤 (@iankush_ff)खैर, इस आर्टिकल में हम Ankush FF की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल कमाई, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।Ankush FF की Free Fire IDउनकी Free Fire ID 241375963 है।Ankush FF के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्स करियर स्टैट्सAnkush FF ने Free Fire स्क्वाड में 23,838 मैच खेलकर 10,423 में जीत हासिल की है। उन्होंने 89,306 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 6.66 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 3,272 मैच खेलकर 1,296 में जीत हासिल की है। उन्होंने 12,511 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 6.33 का है। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 937 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 124 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2,610 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.21 का है।ये भी पढ़ें:- PK Karan की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्सइस यूट्यूबर ने Free Fire रैंक मोड में 1,097 स्क्वाड मैच खेलकर 760 में जीत हासिल की है। उन्होंने 5,807 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 17.23 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 36 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 23 में जीत हासिल की है। उन्होंने 151 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 11,62 का है। उनके सोलो स्टैट्स शून्य है।यूट्यूब से कमाईकमाईसोशल ब्लेड के अनुसार Ankush FF की यूट्यूब से महीने की कमाई $3.3K से $52K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभगन $39.2K से $626K है।उनका यूट्यूब चैनलयह एक फेमस खिलाड़ी है उन्होंने यूट्यूब की कुछ महीनों पहले ही शुरू की है। इस समय उनके चैनल पर 852K सब्सक्राइबर्स है उन्होंने 14 वीडियोस डाल दिये हैं उनके चैनल पर 13.05 मिलियन व्यूज आए है। यहां क्लिक करके Ankush FF का चैनल चैक करें।ये भी पढ़ें:- Free Fire में Skyler कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 अच्छे विकल्पउनके सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by ANKUSH FF 🖤 (@iankush_ff)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।फेसबुक: यहां क्लिक करें।डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।