Free Fire को PC पर किस तरह डाउनलोड करके खेलें?

image credit: ff.garena.com
image credit: ff.garena.com

Garena Free Fire एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला शूटिंग गेम हैं। लेकिन, कई सारे प्रो खिलाड़ी यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम करते हैं जैसे AjjuBhai, AmitBhai भारतीय फेमस Free Fire यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है।

अधिकांश खिलाड़ी उन्हें लाइव देखते हैं और कुछ नए खिलाड़ी Free Fire को PC पर खेलने की इच्छा रखते हैं। परन्तु उन्हें पता नहीं होता की Free Fire को किस तरह PC पर डाउनलोड करके खेल सकते हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। Free Fire को एम्युलेटर्स की मदद से PC पर खेलने वाले हैं तो आइए इस आर्टिकल में हम नजर डालने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को सस्ते लैपटॉप पर किस तरह खेला जा सकता है?


Free Fire को PC पर किस तरह डाउनलोड करके खेलें?

image credit: Bluestacks
image credit: Bluestacks

सबसे पहला एम्यूलेटर Bluestacks है जिसे मार्केट में सबसे पहले लॉन्च किया गया था। यह एम्यूलेटर अधिकांश खिलाड़ियों के द्वारा उपयोग किया जाता है क्योंकि यह अच्छे फीचर्स प्रदान करता है, जिसमें कंट्रोल सरल, रियल टाइम ट्रांस्लेशन अदि है।

PC पर एम्यूलेटर डाउनलोड करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन करें:

स्टेप 1: Bluestacks को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ी को एम्यूलेटर इंस्टॉल करना होगा।

स्टेप 3: इंस्टॉल होने के बाद, खिलाड़ियों को एम्यूलेटर के अदंर गूगल प्ले स्टोर खोलकर एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 4: सर्च बॉक्स में Garena Free Fire को सर्च करें।

स्टेप 5: उसके बाद, प्राप्त नतीजों में Garena Free Fire पर क्लिक करके इंस्टॉल करें।

डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद खिलाड़ी को Free Fire फेसबुक से लॉगिन करना होगा, उसके बाद IGN डालें और Free Fire का मजा ले।

ये भी पढ़ें:- Rishi Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

(नोट: Garena Free Fire को डाउनलोड होने में लगा समय खिलाड़ियों के इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है, लेकिन इस आर्टिकल में दी गई जानकारी PC पर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए दी गई है)