Google Play Store पर PUBG Mobile बैन होने के बाद ज्यादातर खिलाड़ी Garena Free Fire को खेलना पसंद करते हैं। लेकिन, नए खिलाड़ियों को Free Fire के बारे में कम जानकारी प्राप्त होती है और सभी खिलाड़ी एक अच्छे से यूनिक नाम की खोज करते रहते हैं। ऐसे में कई सारे खिलाड़ी इंटरनेट पर सिम्बॉल्स और फोंट्स का उपयोग करके स्टाइलिश नाम बनाना चाहते हैं तो उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल इस आर्टिकल में हम Free Fire में अनोखे फोन्ट्स का उपयोग करके स्टाइलिश निकनेम किस प्रकार बनाएं बताने वाले हैं?
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Detective Panda पेट के लिए स्टाइलिश नाम के विकल्प
Free Fire में अनोखे फोन्ट्स का उपयोग करके स्टाइलिश निकनेम किस प्रकार बनाएं?
सभी खिलाड़ी लैपटॉप और मोबाइल कीबोर्ड का उपयोग करके स्टाइलिश नाम नहीं बना सकते हैं। इंटरनेट पर कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट मौजूद है जो खिलाड़ियों को अच्छे नाम प्रदान करती है। जैसे fancytexttool.net, fancytextguru.com, lingojam.com, और gypu.com यह फेमस IGN प्रदान करते हैं।
वेबसाइट से नाम प्राप्त करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: उपर दी गई किसी एक वेबसाइट को चालू करें।
स्टेप 2: टेक्स्ट बॉक्स में नाम डालें फॉन्ट्स और सिम्बॉल्स के साथ नतीजें प्राप्त हो जाएंगे।
स्टेप 3: किस एक नाम कॉपी करें और Free Fire में जाकर उपयोग करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में भारतीय रीजन के लिए मुफ्त में इनाम पाने के लिए रिडीम कोड्स
Garena Free Fire में नाम किस प्रकार बदलें?
निचे IGN बदलने लिए स्टेप्स दी गई है:
- स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और लेफ्ट साइड प्रोफाइल वाली बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: प्रोफाइल खुल जाएगी, पिले रंग नोटबुक वाली बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, उसके बाद वेबसाइट से कॉपी किया गया नाम टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें।
- स्टेप 4: निचे 390 डायमंड्स वाले बटन पर क्लिक करें, नाम बदल जाएगा।