Free Fire में भारतीय रीजन के लिए मुफ्त में इनाम पाने के लिए रिडीम कोड्स 

रिडीम कोड (image via: ff.garena.com)
रिडीम कोड (image via: ff.garena.com)

Garena Free Fire खिलाड़ियों के लिए रिडीम कोड लाता रहता है। यह रिडीम कोड खास आइटम्स प्राप्त करने के लिए निकाले जाते हैं। यह तरीका सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुफ्त में इनाम हासिल करने का अच्छा मौका है।

15 दिसम्बर 2021 को Free Fire के डेवेल्पर्स ने मुफ्त में लिजेंड्री आइटम्स को प्राप्त करने के लिए खास रिडीम कोड्स लॉन्च किये हैं।

लेकिन, इस आर्टिकल में हम Free Fire में रिडीम कोड का उपयोग करके मुफ्त में लीप ऑफ फेथ सर्फबोर्ड, वाटर फेस्ट और गिटार बैशर कैसे पाएं बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करें?


Free Fire में भारतीय रीजन के लिए मुफ्त में इनाम पाने के लिए रिडीम कोड्स

रिडीम कोड : F76D 5TRS FSVB

इनाम : लीप ऑफ फेथ सर्फबोर्ड, वाटर फेस्ट और गिटार बैशर

(नोट: Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए रिडीम कोड सर्वर के आधार पर जारी करते हैं यह रिडीम कोड सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है जिसे जल्द-से-जल्द इस्तेमाल करके मुफ्त में इनाम हासिल करें अगर अन्य सर्वर के खिलाड़ी इस कोड का उपयोग करते हैं तो एरर देखने को मिल सकता है। इसलिए,प्लेयर्स इन कोड्स का उपयोग रिवॉर्ड्स रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट पर यूज करें)


Garena Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करें?

youtube-cover

रिडीम कोड का उपयोग करके इनाम प्राप्त करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Garena Free Fire में मुफ्त इनाम प्राप्त करने के लिए रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में submachine गन क्या है?

स्टेप 2: खिलाड़ियों को Free Fire एकाउंट से लॉगिन करना होगा।

रिडीम कोड डालें
रिडीम कोड डालें

स्टेप 3: टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड पेस्ट करें, और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

कन्फर्म बटन पर क्लिक करें
कन्फर्म बटन पर क्लिक करें

उसके बाद कोड में मौजूद इनाम फ्री फायर के अंदर मेल बॉक्स में लगभग 24 घंटों के अंदर भेज दिया जाएगा।

स्टेप 4: मेल में जाकर इनाम को कलेक्ट करें।

नोट: इन रिडीम कोड का उपयोग गिस्ट एकाउंट उपयोगकर्ता नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। निचे मौजूद सोशल मिडिया वाले खिलाड़ी रिडीम कोड का उपयोग करें जैसे Facebook, Google, VK, Twitter, Apple ID और Huawei ID विकल्प है।

सभी रिडीम कोड की एक्सपायर डेट होती है, अगर खिलाड़ी उसके बाद इस्तेमाल करता है तो एरर देखने को मिलेगा, इसलिए जल्दी से रिडीम कोड का उपयोग करें।

एक्सपायर होने के बाद खिलाड़ियों को"Failed to redeem. This code is invalid or redeemed." स्क्रीन पर दिखेगा।
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications