Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स और प्ले स्टोर लिंक 

प्री-रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स(image via sportskeeda)
प्री-रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स(image via sportskeeda)

भारतीय खिलाड़ियों के लिए खुशी की बात है Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं। Battlegrounds Mobile India को लेकर काफी सारी फेक न्यूज और लीक सामने आई है। लेकिन, इस समय गेम के डेवेल्पर्स ने Battlegrounds Mobile india को लॉन्च करने की कोई फिक्स तारीख नहीं बताई है। दरअसल, सभी खिलाड़ी इस समय Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और गेम को लॉन्च करने का इंतजार करें। खैर, इस आर्टिकल में हम Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स और प्ले स्टोर लिंक पर नजर डालने वाले हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile इंडिया(PUBG Mobile): खिलाड़ियों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करने का आसान तरीका


Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स और प्ले स्टोर लिंक

प्री-रजिस्ट्रेशन रिवार्ड्स

जैसे Krafton के डेवेल्पर्स ने कहा प्री-रजिस्ट्रेशन करने पर भारतीय खिलाड़ियों को कई सारे मुफ्त में इनाम प्राप्त होगें।

आधिकारिक Battlegrounds Mobile India यूट्यूब चैनल और सोशल मिडिया एकाउंट पर अपलोड किये गये वीडियो से पता चलता है। निचे मौजूद 4 इनाम प्राप्त होने वाले हैं:

  • रेकॉन मास्क
  • रेकॉन की पोशाक
  • Celebration Expert Title
  • 300 AG

youtube-cover
Ad

Google Play Store लिंक

Ad

Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: सभी खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India के आधिकारिक गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। यहां क्लिक करके जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India (PUBG) के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन आसानी से कैसे करें?

स्टेप 2: उसके बाद, खिलाड़ियों को प्री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए 'ग्रीन' बटन पर क्लिक करना होगा जैसे निचे वॉलपेपर में देख सकते हैं।

ग्रीन बटन पर क्लिक करें
ग्रीन बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: उसके बाद, खिलाड़ी को "pop-up" मैसेज का ऑप्शन दिखने को मिलेगा, तो “Got it” पर क्लिक करें। खिलाड़ी का रजिस्ट्रेशन 100% हो गया, अब खिलाड़ी को "इंस्टॉल व्हेन अवेलेबल" पर क्लिक करना होगा। यह इसलिए जरूरी है गेम लॉन्च होने पर ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा।

Ad

मुफ्त में इनाम प्राप्त करने के लिए खिलाड़ी जल्द-से-जल्द Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन करें।

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India (PUBG Mobile) के लिए आसानी से प्री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications