Battlegrounds Mobile India (PUBG) के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन आसानी से कैसे करें?

 (Image via Google Play Store)
(Image via Google Play Store)

Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन आखिर गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हो गए हैं। इस दौरान खिलाड़ियों को प्री-रजिस्ट्रेशन करने पर 4 अनोखे इनाम मिलेंगे। ये रही इनामों की जानकारी:

  • रेकॉन मास्क
  • रेकॉन की पोशाक
  • Celebration Expert Title
  • 300 AG

Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन करने पर भारतीय खिलाड़ियों को गेम आने के बाद ये इनाम मुफ्त में मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम रजिस्ट्रेशन करने के तरीकों के बारे में बात करेंगे।


Battlegrounds Mobile India (PUBG) के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आप इन स्टेप्स का पालन करके Battlegrounds Mobile India के लिए एंड्राइड डिवाइस पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले Battlegrounds Mobile India के गूगल प्ले स्टोर पेज पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके वहां पर जा सकते हैं।

"Pre-register" पर क्लिक करें
"Pre-register" पर क्लिक करें

स्टेप 2: इसके बाद खिलाड़ियो को “Pre-register” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको “Got it” के बटन को क्लिक करना है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 सबसे शानदार SMG गन्स जिन्हें खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

छोटे "Got it" पर क्लिक करें।
छोटे "Got it" पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है। इसके बाद खिलाड़ियों को “Install When Available” के बटन को चुनना है।

इससे आप गेम उपलब्ध होने के बाद उसे डाउनलोड कर पाएंगे। खराब बात ये है कि Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए iOS यूजर्स के लिए कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


छोटे बच्चों के लिए गेम को उपयोग करने के प्रतिबंध

Battlegrounds Mobile India ने 18 साल से कम ऊपर के खिलाड़ियों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। वो खिलाड़ी सिर्फ Battlegrounds Mobile India को हर दिन 3 घंटे ही खेल पाएंगे और सामग्री खरीदने पर दिन की लिमिट 7000 रूपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने से हो सकता है बड़ा खतरा, एकाउंट पर आएगा संकट