Free Fire में डायमंड्स का काफी ज्यादा महत्व है। इसकी मदद से आप अलग-अलग इनाम हासिल कर सकते हैं। खिलाड़ियों को डायमंड्स खरीदने के लिए जेब से पैसे देने पड़ते हैं। इस दौरान 80 रूपये में 100 डायमंड्स आते हैं। कुछ इसी तरह की कीमत रहती हैं। देखा जाए कई लोग डायमंड्स नहीं खरीद पाते हैं। खिलाड़ी मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने के चक्कर में कुछ डायमंड जनरेटर्स के जाल में आ जाते हैं।
Free Fire डायमंड जनरेटर्स 2021: ये असली है या नकली है?
Free Fire डायमंड्स जनरेटर्स के विषय में बताया जाता है कि ये सही मायने में काम करते हैं और आप मुफ्त में अपने एकाउंट के अंदर डायमंड्स पा सकते हैं। Free Fire असल में एक सर्वर बेस्ड गेम है। ऐसे में हर एकाउंट में मौजूद करंसी की जानकारी सर्वर पर मौजूद रहती हैं। ऐसे में बिना खरीदे डायमंड्स किसी भी तरह से एकाउंट में नहीं जोड़े जा सकते हैं क्योंकि वो डायमंड्स सर्वर में सेव होते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 3 सबसे शानदार SMG गन्स जिन्हें खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
इसके साथ ही यहां पर ह्यूमन वेरिफिकेशन टेस्ट करना पड़ता है जो किसी भी हाल में काम नहीं करता है। ऐसे सभी डायमंड जनरेटर्स नकली होते हैं और इनपर भरोसा नहीं करना चाहिए। Free Fire के आधिकारिक एंटी-हैक FAQ के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी थर्ड पार्टी ऐप या टूल का उपयोग करता है तो इसे चीटिंग माना जाएगा।
देखा जाए तो ये गलत तरीका है। इस तरीके से खिलाड़ियों को डायमंड्स मिलना तो दूर की बात है बल्कि आपका मुख्य एकाउंट ही हमेशा के लिए बैन कर दिया जा सकता है। ऐसे में उन तरीकों का उपयोग कभी न करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मौजूदा समय में 5 सबसे शानदार और ताकतवर गन स्किन्स के विकल्प