Free Fire में कई सारे शानदार आयटम्स है। खिलाड़ियों को जबरदस्त बंडल्स और इमोट्स के साथ ही बेहतर गन स्किन्स भी मिल जाती हैं। स्किन्स से गन जरूर बेहतर दिखाई देती हैं लेकिन साथ में ही उस हथियार की ताकत भी बढ़ जाती हैं। इस समय Free Fire में कई शानदार गन स्किन्स मौजूद है जिनका खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए।
Free Fire के अंदर मौजूदा समय में 5 सबसे ताकतवर गन स्किन्स
#1 - Predatory Cobra MP40

Predatory Cobra असल में Free Fire की चौथी इवो गन स्किन है। इस स्किन की मदद से आपको कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं और MP40 के स्टैट्स में काफी सुधार होता है।
#2 - Duke Swallowtail AWM

Duke Swallowtail असल में AWM जैसी खतरनाक गन के लिए सबसे शानदार विकल्प है। ये स्किन आपको 40 डायमंड्स में मिल जाती हैं। इस AWM स्किन से फायर रेट दोगुना हो जाता है और मैगजीन की ताकत भी बढ़ जाती हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रैंक मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनके पास जबरदस्त ताकत है
#3 - Cupid Scar

Cupid Scar काफी समय से इस लिस्ट में शामिल है। इस गन की कीमत 40 डायमंड्स है। खैर, इससे डैमेज के स्टैट्स में फायदा होता है और रेट ऑफ फायर भी बढ़ जाता है।
#4 - Evil Pumpkin AK

Evil Pumpkin को Free Fire में AK असॉल्ट राइफल के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसकी कीमत भी 40 डायमंड्स ही है। साथ ही इससे रेट ऑफ फायर में बढ़ोतरी होती हैं और एक्यूरेसी दोगुनी हो जाती हैं।
#5 - Cyber Bounty Hunter AUG

Cyber Bounty Hunter AUG असल में इस समय सबसे अच्छी स्किन्स में से एक है। खिलाड़ी इस स्किन को 40 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। इससे AUG का रेट ऑफ फायर दोगुना हो जाता और एक्यूरेसी में मदद मिलती हैं।
नोट: हर खिलाड़ी की पसंद अलग होती हैं। लेखक ने आर्टिकल में अपनी पसंद के अनुसार स्किन्स चुनी हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे अनोखे और जबरदस्त इमोट्स जिनके बारे में खिलाड़ियों को पता होना चाहिए