Free Fire में रैंक मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनके पास जबरदस्त ताकत है

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire में रैंक मोड का काफी महत्त्व है। हर कोई अपनी रैंक बढ़ाने की इच्छा रखता है। कैरेक्टर्स की मदद से आपको काफी फायदा मिलता है और रैंक मोड में खिलाड़ी इनका फायदा उठा सकते हैं। गेम में एक्टिव और पैसिव कैरेक्टर्स मौजूद है। इसके बावजूद काफी कम लोगों को पता होगा कि कौन-से एक्टिव कैरेक्टर की ताकत से आपको रैंक मोड में मदद मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं।

Ad

Free Fire में रैंक मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनके पास जबरदस्त ताकत है

#1 - ड्रॉप द बीट

Free Fire में DJ Alok
Free Fire में DJ Alok

DJ Alok को गेम का सबसे अच्छा कैरेक्टर कहा जा सकता है। इसके पास ड्रॉप द बीट नाम की खास ताकत है। इसमें हीलिंग और स्पीड बूस्ट में काफी फायदा होता है। आप रैंक मोड में इसका उपयोग करके फाइट्स को आसानी से जीत सकते हैं।

Ad

#2 - रिपटाइड रीदम

Free Fire में Skyler
Free Fire में Skyler

Skyler की ताकत रिपटाइड रीदम है। इसकी मदद से 50 मीटर के अंदर 5 ब्लू वॉल्स को फोड़ा जा सकता है। हर एक ग्लू वॉल टूटने से HP बढ़ती हैं। इसका कूलडाउन 60 सेकंड्स है। ये कैरेक्टर पहले लेवल पर इस तरह रहता है। रैंक मोड में ग्लू वॉल काफी काम आती हैं और इस कैरेक्टर से आपको उन्हें फोड़ने में मदद मिलती हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में तेजी से रैंक बढ़ाने के लिए 3 सबसे अहम चीज़ें जिनका ध्यान खिलाड़ियों को रखना चाहिए


#3 - मास्टर ऑफ ऑल

youtube-cover
Ad

K को Free Fire में प्रोफेसर और जिउ-जित्सु का एक्सपर्ट बताया गया है। इसकी ताकत मास्टर ऑफ ऑल है।ये कैरेक्टर हर तीन सेकंड में 2 EP बढ़ाता है। हालांकि, मोड बदलने में 20 सेकंड्स लगते हैं। लेवल 6 पर K आसानी से दो सेकंड में 2 EP बढ़ा सकता है। रैंक मोड में हेल्थ बढ़ाने के मामले में ये जबरदस्त विकल्प है।


#4 - कैमोफ्लाज

Free Fire में Wukong
Free Fire में Wukong

Wukong के पास खिलाड़ियों को छुपाने की शक्ति है। आपको ये घास में छुपा देता है और अंतिम जोन में आपको इस कैरेक्टर से काफी ज्यादा मदद मिल सकती हैं। इस कैरेक्टर से आप थोड़े ज्यादा समय तक सर्वाइव कर पाते हैं।

Ad

#5 - टाइम टर्नर

youtube-cover
Ad

Chrono को गेम के सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमेज को 600 तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 5% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 200 सेकंड्स है। इस कैरेक्टर की ताकत से रैंक मोड में आपको काफी मदद मिलेगी।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में इससे बेहतर विकल्प भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लोज रेंज के लिए 3 सबसे ताकतवर गन्स जिनका खिलाड़ियों को जरूर उपयोग करना चाहिए

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications