Battlegrounds Mobile India का अर्ली एक्सिस वर्जन रिलीज कर दिया गया है। खिलाड़ी इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अंतिम रिलीज के पहले यह एक ट्रायल रिलीज है। इसमें खिलाड़ियों को अपना डाटा भेजना पड़ा।
Battlegrounds Mobile India में मुफ्त रिनेम कार्ड कैसे हासिल करें?
Battlegrounds Mobile India में यूजर्स का पूरा डाटा ग्लोबल वर्जन से Battlegrounds Mobile India में आ जाता है। इस दौरान निकनेम्स, कैरेक्टर आईडी, अचीवमेंट्स, RP और अन्य चीज़ें भी भेजी जाती है। डेवलपर्स अभी खिलाड़ियों को कई सारे इनाम दे रहे हैं। एकाउंट ट्रांसफर करने पर रिनेम कार्ड भी दिया जा रहा है।
आप इन स्टेप्स की मदद से रिनेम कार्ड हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Battlegrounds Mobile India खोलें और लोग इन करें। इसके बाद पॉलिसी और टर्म्स पढ़कर इसे एक्सेप्ट करें।
स्टेप 2: आपके सामने एक नया कैरेक्टर आ जाएगा। आपसे यहां भारत में रहने के बारे में पूछा जाएगा और उसपर आपको yes चुनना है।
स्टेप 3: आपको यहां से अपना डाटा भेजना होगा और इसमें आपको ‘Yes, please continue' बटन को चुनना है।
ये भी पढ़ें:- सस्ते फोन्स में Free Fire के अंदर सही तरह से हेडशॉट लगाने के लिए सबसे जबरदस्त सेंसिटिविटी सेटिंग्स
स्टेप 4: आपको यहां डाटा ट्रांसफर से पहले कंसेंट देना होगा। आप ‘yes’ पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 5: आपको अब लोग-इन करना होगा
ध्यान रखना है कि डाटा ट्रांसफर की प्रक्रिया सिर्फ फेसबुक और ट्विटर से होगी।
स्टेप 6: आपको लोग-इन करने के बाद ‘yes’ के विकल्प पर जाना है।
स्टेप 7: एक बार जब डाटा ट्रांसफर हो जाएगा तो फिर आप मेल सेक्शन से इनाम हासिल कर पाएंगे। इसके बाद आप अपने अनुसार नाम बदल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India में बोनस UC किस तरह हासिल करें?