UC असल में Battlegrounds Mobile India की इन-गेम करंसी है। खिलाड़ी इसे शॉप में जाकर खरीद सकते हैं। पहले UC की कीमत ग्लोबल वर्जन से ज्यादा थी लेकिन उसे 18 जून को सही कर दिया गया। कुछ दिनों पहले UC Station इवेंट को लाया गया है। खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सलते हैं और बोनस UC पा सकते हैं।
Battlegrounds Mobile India के नए इवेंट में अधिक UC कैसे हासिल करें
Battlegrounds Mobile India में UC Station इवेंट की शुरुआत 22 जून से हुई थी और यह 29 जून को खत्म होगा। इस इवेंट में आप खरीदी करने पर अधिक UC हासिल कर सकते हैं।
Battlegrounds Mobile India की शुरुआत करने के लिए खिलाड़ियों को “Purchase Amount” के बारे में जाने के लिए क्लिक करना होगा और फिर “Bonus Amount” को चुनना होगा। अगर आप इससे खुश नहीं है तो आप रिफ्रेश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- 5 कारण क्यों Free Fire में हर एक खिलाड़ी को Miguel कैरेक्टर का उपयोग करना चाहिए
खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India में ध्यान रखना होगा कि आप दिन में सिमित मात्रा में स्पिन कर सकते हैं। आपके पास इस इवेंट द्वारा UC खरीदने का अच्छा मौका रहेगा। आप इन स्टेप्स का पालन करके BGMI में UC Station इवेंट में हिस्सा लेकर फायदा उठा सकते हैं:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India को अपने डिवाइस पर खोलना है।
स्टेप 2: आपको “UC” के विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपको “UC Station” के ऑप्टोन पर जाना है।
स्टेप 4: UC Station इवेंट खुल जाएगा और आप स्पिन कर सकते हैं। बाद में डायमंड्स खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में मुफ्त डायमंड्स हासिल करने के लिए 3 सबसे शानदार और उपयोगी तरीके