Garena Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है। मोबाइल पर इस गेम को काफी पसंद किया जाता है और कई लोग इसे खेलना संद करते हैं। Free Fire में कई सारे बढ़िया मोड्स मौजूद है। गेम में लगातार नए अपडेट सटे रहते हैं।
हाल ही में कई खिलाडियों ने Free Fire खेलना शुरू किया है। साथ ही वो नई चीज़ें सीख रहे हैं और गेम में अच्छी तरह से खेलने के लिए सही सेटिंग्स काफी अहम है। सेंसिटिविटी सेटिंग्स इसमें काफी अहम किरदार निभाती हैं।
Free Fire: नए प्लेयर्स के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Garena Free Fire में खिलाडी इन सेंसिटिविटी सेटिंग्स को ट्राय कर सकते हैं:
#1. - जनरल : 95-100
#2. - रेट डॉट : 80-85
#3. - 2x स्कोप : 80-85
#4. - x स्कोप : 60-65
#5. - AWM स्कोप : 35-40
(नोट: ये सेंसिटिविटी सेंट्स पूरी तरह लेखक के नजरिये पर निर्भर है। ऐसे में खिलाडी उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार बदल सकते हैं।)
ये भी पढ़ें;- Free Fire में एक स्टाइलिश और सबसे अलग IGN किस तरीके से बनाया जा सकता है?
Garena Free Fire में सेंसिटिविटी को कैसे बदलें?
स्टेप 1: गेम खोलें और 'Gear/Settings' के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: कई सारे विकल्प खुल जाएंगे।
स्टेप 3: 'Sensitivity' के टैब को चुनें
स्टेप 4: इसके बाद आप अपने अनुसार सेंसिटिविटी को सेट कर सकते हैं।
खिलाडी इसके साथ ही रिसेट के विकल्प को भी चुन सकते हैं। इसे आप गेम द्वारा बनाई गयी सेटिंग्स पर आ जाएंगे। साथ ही फिर आप अपने अनुसार किसी को भी चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में भारतीय यूजर्स के लिए Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने का तरीका