Garena Free Fire काफी प्रसिद्ध मोबाइल बैटल रॉयल गेम है। इस गेम ने ईस्पोर्ट्स सिन में काफी जायदा नाम कमाया है और पूरी दुनिया में इसे खेला जाता है। Free Fire में बैटल रॉयल मोड मुख्य रूप से पसंद किया जाता है जहां 50 खिलाडी उतरते हैं और अंत तक बचने वाले खिलाडी को जीत मिलती हैं।
Free Fire को 2020 में फैंस की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इसके चलते ईस्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में इसे मोबाइल गेम ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला। बैटल रॉयल मोड के अलावा भी इस गेम में कई अलग मोड्स मौजूद है। इसके अलावा शानदार इनाम और पोशाकें भी मौजूद है।
ये भी पढ़ें;- दिसंबर 2020 में 50 स्टाइलिश नाम जिन्हें आप Free Fire के लिए उपयोग कर सकते हैं
कई Free Fire फैंस इस गेम के बड़े प्रशंसक है और कुछ लोग Free Fire की प्रिंटेड मर्चैंडाइज भी लेना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम कुछ Free Fire के वॉलपेपर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें आप व्हाट्सऐप डीपी में उपयोग कर सकते हैं। साथ ही गेम के प्रति अपनी रूचि दर्शा सकते हैं।
2020 में Free Fire के लिए 10 सबसे शानदार व्हाट्सऐप डीपी
आपको सिर्फ इन फोटोस को डाउनलोड करना है और इसके बाद आप व्हाट्सऐप में जाकर अपनी प्रोफाइल को बदल सकते हैं। आपको प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद चेंज के विकल्प को चुनना है और इसके बाद आपको डाउनलोड के फोल्डर में वॉलपेपर नजर आ जाएगा। आप यहां से डीपी को अपने अनुसार क्रॉप कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में भारतीय यूजर्स के लिए Games Kharido से डायमंड्स का टॉप-अप करने का तरीका