Garena Free Fire में कई सारे कैरेक्टर्स मौजूद है। इस दौरान Chrono सबसे ज्यादा चर्चित और ज्यादा उपयोग करने वाला कैरेक्टर माना जाता है। यह कैरेक्टर दिग्गज फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो पर आधारित है। इस आर्टिकल में हम Chrono की कीमत, ताकत और खरीदने तरीके समेत अन्य जानकारी के बारे में बात करेंगे।
ताकत
ताकत: टाइम टर्नर
Chrono को गेम के सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। इसकी ताकत टाइम टर्नर है। ये दुश्मनों द्वारा मिल रहे डैमेज को 600 तक रोकता है। इससे मूवमेंट स्पीड भी 5% बढ़ जाती हैं। इसका कूलडाउन टाइम 200 सेकंड्स है। लेवल बढ़ाने पर मूवमेंट स्पीड 30% और 15% तक बढ़ जाती है। इसके अलावा समय तक बढ़ जाता है और कूलडाउन में भी गिरावट आती है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 एक्टिव कैरेक्टर्स जिनकी ताकत से खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है
Free Fire में Chrono कैसे खरीदें?
Free Fire में Chrono को काफी आसानी से खरीदा जा सकता है। आप इन स्टेप्स का पालन करके कैरेक्टर को खरीद सकते हैं।
स्टेप 1: Free Fire खोलें और लॉबी में मौजूद स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 2: कैरेक्टर्स के विकल्प पर जाएं और फिर Chrono को ढूंढें।
स्टेप 3: पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करें और इसकी कीमत 599 डायमंड्स दिखाई देगी।
स्टेप 4: एक पॉप-अप आ जाएगा उसे चुनकर आप कैरेक्टर खरीद सकते हैं
बाद में आप इस कैरेक्टर अपने लोडआउट सेक्शन में से उपयोग कर सकते हैं।
पहले Chrono कैरेक्टर काफी ताकतवर था लेकिन कुछ अपडेट्स पहले इसकी ताकत कम कर दी गई है। अब यह कैरेक्टर पहले जितना ताकतवर नहीं रहा है लेकिन फिर भी अन्य कई कैरेक्टर्स से बेहतर विकल्प है।
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में 5 सबसे जबरदस्त गन कॉम्बिनेशन्स जिनकी मदद से खिलाड़ियों को रैंक बढ़ाने में आसानी होगी