Daddy Calling एक फेमस Free Fire यूट्यूबर है। उनके चैनल पर काफी सारे सब्सक्राइबर्स है। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।
Daddy Calling की Free Fire ID
Daddy Calling की Free Fire ID 237647354 है।
Daddy Calling के Free Fire स्टैट्स
करियर स्टैट्स
Daddy Calling ने 32166 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 12672 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 101995 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.23 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2154 मैच खेले हैं और उन्हें 213 में जीत मिली हैं। वो अबतक 3272 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.69 का है। Daddy Calling ने 3288 सोलो मैच खेले हैं और उन्हें 294 में जीत मिली हैं। .साथ ही वो 6567 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.19 का है।
ये भी पढ़ें:- Loud Babi की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी
रैंक स्टैट्स
Daddy Calling ने 1962 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 1024 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 7205 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 7.68 का है। डुओ मोड में उन्होंने सिर्फ 8 रैंक मैच खेले हैं और उन्हें 4 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 38 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 9.50 का है। Daddy Calling में 115 सोलो मैच बुक किये हैं और उन्हें कोई जीत नहीं मिली हैं। साथ ही वो 11 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 0.10 का है।
(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है।)
उनका यूट्यूब चैनल
Daddy Calling ने चैनल की शुरुआत जून 2020 में की थी। उनके चैनल पर अभी 1 लाख 67 हजार सब्सक्राइबर्स है। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल को चेक कर सकते हैं।
उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स
Daddy Calling अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं।
इंस्टाग्राम एकाउंट: यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- SRV Biraj की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी