DDG Gamer यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिनके चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। View this post on Instagram A post shared by DDG GAMERS (@ddggamers_official)खैर, इस आर्टिकल में हम DDG Gamers की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी बताने वाले हैं। DDG Gamer की Free Fire ID और IGN उनकी Free Fire ID 438298012 है, और उनका IGN BTL Deepak है। DDG Gamer के Free Fire स्टैट्स करियर स्टैट्सकरियर स्टैट्स DDG Gamer ने Free Fire स्क्वाड में 6,215 मैच खेलकर 1,329 में जित हासिल की है। साथ ही उन्होंने अभी तक 15,902 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.25 का है। उन्होंने डुओ मोड में 2,087 ,मैच खेलकर 349 में जित दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 2.44 का है और उन्होंने अभी तक 4,236 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 1,550 मैच खेलकर 124 में जित हासिल की है। साथ ही उन्होंने 2,308 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.62 का है। ये भी पढ़ें:- Munna Bhai Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकारी रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्स DDG Gamer ने Free Fire रैंक मोड में 84 मैच खेलकर 15 में जित हासिल की है। साथ ही उन्होंने अभी तक 248 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 3.59 का है। उन्होंने डुओ मोड में 51 मैच खेलकर 13 में जित हासिल की है। साथ ही उन्होंने अभी तक 117 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.08 है। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 10 मैच खेलकर 1 में जित हासिल की है। साथ ही उन्होंने 7 किल्स करने के साथ 0.78 का K/D रेश्यो है।(नोट: इस आर्टिकल में खिलाड़ी के स्टैट्स वर्तमान के लिए आधारित है, जो भविष्य में कभी भी बदले जा सकते हैं) DDG Gamer की यूट्यूब से कमाईDDG Gamer की कमाई सोशल ब्लेड के अनुसार DDG Gamer की यूट्यूब से महीने की कमाई $9.6K से $153.1K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभग $114.8K से $1.8 मिलियन है।ये भी पढ़ें:- Free Fire में वोइस चैट का किस प्रकार उपयोग करें? उनका यूट्यूब चैनल इस खिलाड़ी ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2020 में की थी। फिलहाल उनके चैनल पर 1.49 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और साथ ही उन्होंने अभी तक 308 वीडियोस चैनल पर डाल चुके हैं। उनके वीडियोस पर 160 मिलियन व्यूज मौजूद है। इस खिलाड़ी का चैनल चैक करने के लिए यहां क्लिक करें। उनका सोशल मिडिया एकांउट इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें। ब्युआ: यहां क्लिक करें।