Free Fire में वोइस चैट का किस प्रकार उपयोग करें?

Free Fire में वोइस चैट का कैसे उपयोग करें (Picture Courtesy: ff.garena.com)
Free Fire में वोइस चैट का कैसे उपयोग करें (Picture Courtesy: ff.garena.com)

वोइस चैट किसी भी गेम का एक अहम हिस्सा होता है, और Free Fire में भी चैट का काफी ज्यादा महत्व है, जिसमें खिलाड़ी स्क्वाड या डुओ मैच खेलते समय उपयोग कर सकते हैं जिससे खिलाड़ियों को काफी ज्यादा फायदा मिलता है और ब्युआ करने के चांस बड़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में Falcon पेट कैसे हासिल करें?

Free Fire में खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाली वोइस चैट के विकल्प मौजूद है, खिलाड़ी उनका इस्तेमाल करके स्क्वाड में मौजूद खिलाड़ियों से बात कर सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में वोइस चैट का किस प्रकार उपयोग करें बताने वाले हैं।


Free Fire में वोइस चैट का कैसे उपयोग करें?

सभी खिलाड़ियों के पास Free Fire चालू करने पर लॉबी में स्क्रीन पर वोइस चैट करने का ऑप्शन मौजूद रहता है, जिसका इस्तेमाल सभी लोग आसानी से कर सकते हैं। माइक का बटन खिलाड़ी के लिए राइट साइड में मौजूद है, जिसे खिलाड़ी निचे फोटो में देख सकते हैं।

लॉबी में वोइस चैट
लॉबी में वोइस चैट

जब खिलाड़ी गेम को चालू करता है, तो लेफ्ट साइड में माइक का बटन दिख जाएगा जिसे ऑन करके आसानी से स्क्वाड में मौजूद खिलाड़ी से बात कर सकते हैं।

गेम के अंदर वोइस बटन
गेम के अंदर वोइस बटन

अगर खिलाड़ी माइक की सेटिंग को बदलना चाहते हैं, तो वह कंट्रोल सेटिंग में जाकर बदल सकता है। सेटिंग्स बदलने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है जिनका पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire को चालू करें और राइट साइड में मौजूद गियर वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: सेटिंग खुल जाएगी, साउंड पर क्लिक करें और बदलें।

स्टेप 3: माइक में तीन सेटिंग मौजूद है, म्यूजिक, साउंड इफेक्ट और वोइस खिलाड़ी उसके तरीके से सही कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- Raistar की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकारी