EXP Esports ने रोमांचक Free Fire Continental Series में जीत दर्ज की

Free Fire  Continental Series: एशिया ग्रैंड फाइनल्स
Free Fire Continental Series: एशिया ग्रैंड फाइनल्स

Free Fire की सबसे बड़ा एशियाई प्रतियोगिता Free Fire Continental Series Asia: 2020 का अंत हो गया है। थाई की टीम EXP Esports को एक अंक से जीत मिली और प्रतियोगिता की इनामी राशि 80,000 डॉलर्स है।

Exp ESports विजेता बने
Exp ESports विजेता बने

12 सबसे अच्छी टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसमें से 7 टीमों ने रीजनल प्रतियोगिता से क्वालीफाई किया और 5 टीमों को Free Fire Asia Continental Series: Play-Ins से जगह मिली थी।

ये भी पढ़ें :- Free Fire की तरह 100 MB के अंदर 5 सबसे अच्छे शूटिंग गेम्स


Free Fire Continental Series: एशिया ग्रैंड फाइनल्स की पूरी अंकतालिका

Free Fire Continental Series Asia ग्रैंड फाइनल्स की पूरी अंकतालिका
Free Fire Continental Series Asia ग्रैंड फाइनल्स की पूरी अंकतालिका

EXP Esports ने 161 अंकों और 41 किल्स से जीत दर्ज की। King of Gamers Club (KOG) ने 160 अंकों और 40 किल्स किये थे और उन्हें 50,000 डॉलर्स की इनामी राशि मिली। इसके साथ ही RRQ Hades को तीसरे स्थान पर 30,000 डॉलर्स मिले।

प्रतियोगिता का अंतिम मैच RRQ ने जीता था और वो प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के काफी करीब थे। EXP Esports को अंत में एक बड़ी जीत की जरूरत थी और उन्होंने अंतिम मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके चलते उन्हें मुख्य रूप से इस प्रतियोगिता में जीत मिली।

देखा जाए तो King of Gamers Club (KOG) आराम से प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकता था लेकिन अंत में EXP Esports के जबरदस्त प्रदर्शन और KOG के जल्दी एलिमिनेट होने से प्रतियोगिता पूरी तरह बदल गयी। हर कोई इस शानदार प्रतियोगिता से प्रभावित होगा। इस प्रतियोगिता ने Free Fire ईस्पोर्ट्स का कद जरूर ही बढ़ा दिया है और आने वाले टूर्नामेंट जरूर खास होंगे।

ये भी पढ़ें:- Free Fire Continental Series Asia 2020 ग्रैंड फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमों ने नाम और इनामी राशि सामने आयी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications