Free Fire का ईस्पोर्ट्स सिन काफी बड़ा है और हाल ही में उन्होंने ईस्पोर्ट्स अवार्ड में मोबाइल गेम ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता। खैर, अब Free Fire Continental Series Asia 2020 ग्रैंड फाइनल्स क्क आयोजन होने वाला है।
प्ले-इंस का अंत 22 नवंबर को हो गया और टॉप 12 टीमें तय हो गयी। ग्रैंड फाइनल्स के लिए इनामी राशि का ऐलान भी कर दिया गया है।
प्ले-इंस द्वारा 5 टीमें प्रतियोगिता का हिस्सा बनी है और बाकी टीमें सीधा क्वालीफाई कर चुकी थी। Free Fire Continental Series Asia 2020 ग्रैंड फाइनल्स का आयोजन 29 नवंबर 2020 को किया जाने वाला है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire बना गेम ऑफ द ईयर, PUBG Mobile और COD Mobile को किया पराजित
Free Fire Continental Series Asia 2020 ग्रैंड फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमों की घोषणा हुई:
1. Team Heavy (सीधा क्वालिफाई हुई)
2. EV Thailand (सीधा क्वालिफाई हुई)
3. EVOS Esports Indonesia (सीधा क्वालिफाई हुई)
4. Geek Fam (सीधा क्वालिफाई हुई)
5. Total Gaming Esports (सीधा क्वालिफाई हुई)
6. Team Knights (सीधा क्वालिफाई हुई)
7. House of Blood (सीधा क्वालिफाई हुई)
8. King of Gamers Club (प्ले-इंस द्वारा क्वालिफाई हुई)
9. EXP Esports (प्ले-इंस द्वारा क्वालिफाई हुई)
10. Burst the Sky (प्ले-इंस द्वारा क्वालिफाई हुई)
11. RRQ Hades (प्ले-इंस द्वारा क्वालिफाई हुई)
12. V-Gaming (प्ले-इंस द्वारा क्वालिफाई हुई)
Free Fire Continental Series Asia 2020 ग्रैंड फाइनल्स की इनामी राशि:
पहला स्थान: 80,000 डॉलर्स
दूसरा स्थान: 50,000 डॉलर्स
तीसरा स्थान: 30,000 डॉलर्स
चौथा स्थान: 26,000 डॉलर्स
5वां स्थान: 22,000 डॉलर्स
6वां स्थान: 18,000 डॉलर्स
7वां स्थान: 16,000 डॉलर्स
8वां स्थान: 14,000 डॉलर्स
9वां स्थान: 12,000 डॉलर्स
10वां स्थान: 12,000 डॉलर्स
11वां स्थान: 10,000 डॉलर्स
12वां स्थान: 10,000 डॉलर्स
ये भी पढ़ें:- Free Fire की बड़ी प्रतियोगिता का हुआ ऐलान, Qualcomm ने रखी 50 लाख रुपयों की इनामी राशि