Free Fire में डायमंड्स मुफ्त में उपलब्ध नहीं रहते हैं। उनके लिए पैसे खर्च करने होते हैं। हालांकि, कई लोगों के लिए यह विकल्प संभव नहीं होता है और ऐसे में कुछ मुफ्त तरीके हैं जिनसे आप डायमंड्स पा सकते हैं।
Free Fire में 3 आसान तरीके जिनसे आप बिना पैसे खर्च किये मुफ्त में डायमंड्स हासिल कर सकते हैं
#1 Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards को सबसे भरोसेमंद विकल्प माना जाएगा। इस ऐप में आपको छोटे-छोटे सर्वे करने पर गूगल प्ले क्रेडिट्स मिलते हैं। आप उनका उपयोग करके मुफ्त में डायमंड्स खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे जबरदस्त SMG गन्स जिनका उपयोग खिलाड़ियों को जरूर करना चाहिए
#2 GPT ऐप्स और वेबसाइट्स
GPT वेबसाइट्स और ऐप्स की मदद से आप कुछ टास्क करके मुफ्त में इनाम हासिल कर सकते हैं। आप उस गिफ्ट कार्ड या पैसे को डायमंड्स खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हैं। Swagbucks, Prize Rebel, Easy Rewards और Poll Pay जैसी वेबसाइट्स इस काम के लिए शानदार विकल्प मानी जाएगी।
#3 गिव अवे और कस्टम रूम
Free Fire में मुफ्त डायमंड्स हासिल करने के लिए आप गिवअवे और कस्टम रूम्स में हिस्सा ले सकते हैं। कई सारे इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब चैनल्स पर कस्टम रूम्स का आयोजन होता है। आप अपनी टीम के साथ इन मैचों में हिस्सा ले सटके हैं और आपको यहां जीत दर्ज करने पर मुफ्त में डायमंड्स मिलेंगे। इसके अलावा आप गिवअवे में हिस्सा ले सकते हैं और अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको डायमंड्स मिल जाएंगे।
(नोट: खिलाड़ियों को डायमंड जनरेटर्स का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह काम नहीं करते और आपका एकाउंट हमेशा के लिए बैन होने का खतरा रहता है।)
ये भी पढ़ें:- Free Fire में सस्ते फोन्स के अंदर बेहतर निशाने और तेज मूवमेंट स्पीड के लिए सबसे अच्छी सेंसिटिविटी सेटिंग्स