Free Fire में गन स्किन्स का काफी ज्यादा महत्व है। आप इनकी मदद से स्टैट्स बढ़ा सकते हैं और गन बेहतर दिखाई देती हैं। डायमंड्स की मदद से आप गन स्किन्स खरीद सकते हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे तरीके है जिनकी मदद से आप मुफ्त में स्किन्स पा सकते हैं।
Free Fire में मुफ्त स्किन्स कैसे पाएं?
#1 इवेंट्स
इवेंट्स में हिस्सा लेकर आप मुफ्त में इनाम पा सकते हैं। इस दौरान Garena Free Fire में कई बार इनाम के रूप में गन स्किन्स भी दी जाती हैं। FFWS फाइनल के दौरान 29 मई को डेवलपर्स ने घोषणा करते हुए बताया है कि “PCV Rewards” दिए जाएंगे। अगर स्ट्रीम पर 450k लाइव व्यूअर्स हो जाते हैं तो आपको कुछ इनाम मिलेंगे। इस दौरान दो गन स्किन्स रहती हैं:
- M79 - Hipster Bunny
- MP40 - Carnival Carnage
#2 मुफ्त में डायमंड्स
खिलाड़ी कुछ तरीकों से मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं। बाद में उनसे Free Fire के अंदर गन स्किन पा सकते हैं। इस तरीके के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स की मदद से आप कुछ आसान सर्वे में हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही गूगल प्ले बैलेंस पा सकते हैं। इसके बाद आप डायमंड्स का रिचार्ज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर मुफ्त में इनाम पाने के लिए भारतीय सर्वर का रिडीम कोड जिसका इस्तेमाल खिलाड़ियों को करना चाहिए
गिवअवे और कस्टम रूम्स
नए सारे यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पेज पपर गिवअवे देखने को मिलते हैं। आप वहां हिस्सा ले सकते हैं और अगर आपकी किस्मत रहती तो आपको डायमंड्स मिल सकते हैं। इसके अलावा आप कस्टम रूम्स में हिस्सा लेकर जीत दर्ज करते हैं तो इनाम के रूप में आपको डायमंड्स गिफ्ट किये जाएंगे। आप यहां से मुफ्त डायमंड्स पा सकते हैं। बाद में उनसे स्किल्स पा सकते हैं।
#3 रैंक बढ़ाने पर इनाम
आप टियर्स बढ़ाकर भी इनाम पा सकते हैं। वर्तमान में अगर आप गोल्ड 1 पहुँच जाते हैं तो आपको AN94 - S21 Exclusive: Hayato “Firebrand” स्किन मिलेगी। आप इस तरह से भी मुफ्त में गन स्किन्स समय-समय पर हासिल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 सबसे सस्ते और जबरदस्त कैरेक्टर्स जिनका उपयोग किया जाना चाहिए