Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी महत्व हैं। अगर आप क्लैश स्क्वाड मोड खेलना पसंद करते हैं तो आपके लिए कुछ ऐसे कैरेक्टर्स हैं जो काफी फायदेमंद हो सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सबसे सस्ते कैरेक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे आपको फायदा मिल सकता है।
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 5 सबसे सस्ते और जबरदस्त कैरेक्टर्स
#1 - Nikita
Nikita को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स में हासिल किया जा सकता है। इस कैरेक्टर की मदद से आप SMGs को 4% तेजी से रीलोड कर सकते हैं। फाइट्स के दौरान आपको जल्दी रीलोड करने से फायदा मिलेगा।
#2 - Kelly
खिलाड़ी इस कैरेक्टर को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स की मदद से हासिल कर सकते हैं। इसकी ताकत डैश है और आपकी मूवमेंट स्पीड 1% बढ़ जाएगी। आपको यहां स्प्रिंटिंग में मदद मिलेगी। क्लैश स्क्वाड मोड में रश करते समय ये बेहतर विकल्प रहेगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में सही तरह से निशाना लगाने और बेहतर मूवमेंट स्पीड के लिए सबसे शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स
#3 - Olivia
Olivia को Free Fire के इन-गेम स्टोर से 199 डायमंड्स या 2000 गोल्ड कोइंस में हासिल किया जा सकता है। Olivia की ताकत हीलिंग टच है। जब भी आप किसी प्लेयर को रिवाइव देंगे तो आपको एक्स्ट्रा 6HP मिलेगी। क्लैश स्क्वाड में काफी बार खिलाड़ी नॉक होते हैं और आप उन्हें रिवाइव देकर अपना भी फायदा करा सकते हैं।
#4 - Hayato
Hayato की ताकत बुशीडो है। इससे 10% HP कम होने पर 7.5% तक पेनिट्रेशन बढ़ जाती हैं। अगर आप डिफेंसिव खेलना पसंद करते हैं तो ये कैरेक्टर आपके लिए बढ़िया हो सकता है। साथ ही फाइट्स लेने के दौरान भी आपको इस कैरेक्टर से फायदा होगा। इसकी कीमत 8000 गोल्ड कोइंस है।
#5 - Caroline
Caroline की मदद से आप शॉटगन चलाते समय 3% तक मूवमेंट स्पीड को आसानी से बढ़ा सकते हैं। साथ ही Caroline की लेवल बढ़ाने पर मूवमेंट स्पीड 8% तक बढ़ सकती हैं। क्लैश स्क्वाड मोड में ज्यादातर खिलाड़ी शॉटगन का उपयोग करते हैं और ऐसे में मूवमेंट स्पीड तेज होने से आपको फायदा मिलता सकता हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपने अनुसार कैरेक्टर्स चुने हैं। गेम में इससे बेहतर विकल्प भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में ग्रैंडमास्टर टियर पर पहुंचने के लिए 3 अहम बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना होगा