Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी ज्यादा अहम किरदार है। हर एक खिलाड़ी अपने खेलने के तरीके को बेहतर बनाना चाहता है। इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी सही तरह से निशाना नहीं लगा पाते हैं और उनकी मूवमेंट स्पीड भी धीमी रहती है। इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर मूवमेंट स्पीड बढ़ाने और निशाना बेहतर करने के लिए सेंसिटिविटी सेटिंग्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में सही तरह से निशाना लगाने और बेहतर मूवमेंट स्पीड के लिए सबसे शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स
नोट: इस आर्टिकल में सेंसिटिविटी सेटिंग्स साधारण से ज्यादा है। खिलाड़ी बताई गई सेटिंग्स में अपने अनुसार थोड़े बदलाव कर सकते हैं।
इन सेटिंग्स से आपकी मूवमेंट स्पीड बढ़ जाएगी और आप बेहतर तरीके से निशाना लगा पाएंगे:
- जनरल: 100
- रेड डॉट: 100
- 2X स्कोप: 100
- 4X स्कोप: 95
- AWM स्कोप: 85
- फ्री लुक: 68
आप इन स्टेप्स की मदद से अपनी Free Fire सेंसिटिविटी सेटिंग्स बदल सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire में सेटिंग्स के विकल्प को ढूंढें और उसमें जाएं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में गिल्ड के लिए के 30 शानदार और जबरदस्त नाम जिनका खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
स्टेप 2: सेंसिटिविटी सेटिंग्स पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ऊपर बताई गई सेटिंग्स लगा लें।
खिलाड़ी को अपनी मूवमेंट स्पीड बढ़ाने और बेहतर निशाना लगाने के लिए नई सेटिंग्स की जरूरत होगी और ऊपर बड़े गई सेटिंग्स बेहतर विकल्प होंगे। इससे आपकी मूवमेंट स्पीड तेज हो जाएगी। अगर आप ज्यादा अभ्यास करेंगे तो आप नई सेटिंग्स को जल्दी अपना लेंगे।
तेजी से मूवमेंट करने और बेहतर निशाना लगाने के लिए खिलाड़ियों को अपनी जनरल सेंसिटिविटी ज्यादा से ज्यादा रखने की कोशिश करना चाहिए। आप ट्रेनिंग मोड में अभ्यास करके बेहतर बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक बढ़ाने के लिए 5 बातें जिनका खिलाड़ियों को ध्यान रखना चाहिए