Free Fire में कुछ खिलाड़ी सबसे अलग दिखने के लिए अनोखे नामों की तलाश में होते हैं। Free Fire के लिए हर कोई स्टाइलिश नाम बनाना चाहता है लेकिन कई लोगों के पास अच्छे विकल्प नहीं होते। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire के लिए 30 स्टाइलिश नामों पर नजर डालेंगे।
Free Fire के अंदर 30 सबसे अच्छे निकनेम्स जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं
#1 𝕆𝕧𝕖𝕣𝕜𝕚𝕝𝕝
#2 Dₑₐₜₕ
#3 FΣΛЯ
#4 𝙰𝚙𝚘𝚌𝚊𝚕𝚢𝚙𝚜𝚎
#5 ᴅᴏᴜʙʟᴇ
#6 ₱₳Ɏ
#7 ᑭᕼᗩᑎTOᗰ
#8 ℝ𝕒𝕟𝕕𝕠𝕞
#9 𝖂𝖗𝖆𝖎𝖙𝖍
#10 乙卂ㄥᎶㄖ
#11 ₳₴₴₳₴₴ł₦
#12 丂ㄥ卂ㄚ乇尺
#13 яєαρєя
#14 ᴅᴀʀᴋ
#15 ʟɪɢʜᴛɪɴɢ
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 जबरदस्त तरीके जिनसे खिलाड़ी क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक बढ़ा सकते हैं
#16 мεssιαн
#17 🅛🅘🅜🅘🅣
#18 𝓢𝓚𝓨
#19 ᴘᴀɪɴ
#20 ЯΛDΛЯ
#21 IПFIПIƬΣ
#22 ∂єѕтιиу
#23 𝒢𝓁𝑜𝓇𝓎
#24 ƗĐ€ΔŁ
#25 ŞỮΜƤŘ€Μ€
#26 ₣ℓα₥єֆ
#27 Oᛗ𐌄ĞᎯ
#28 SΓΞLLДЯ
#29 ΔỮŦĦØŘƗŦ¥
#30 LДSΓ
IGNs की पसंद सबसे अनुसार अलग-अलग होती हैं। खिलाड़ियों को lingojam और fancytexttool जैसी वेबसाइट का उपयोग करके अनोखे नाम बनाने होंगे।
Free Fire में नाम कैसे बदलें?
इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना नाम चेंज कर सकते हैं:
स्टेप 1:Garena Free Fire खोलें और प्रोफाइल वाले विकल्प पर जाएं।
- स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद पिले रंग का नेम चेंज का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 3: एक बॉक्स खुलेगा और यहां पर आपको नया नाम डालना है। टेक्स्ट के लिए दी गयी जगह में नाम डालें और नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: आपका नाम बदल जाएगा। ध्यान रहे कि आपको 390 डायमंड्स की जरूरत होगी।
अगर आपके पास नाम बदलने के लिए कार्ड पहले से ही मौजूद हो तो आपके पास अलग विकल्प आएगा और आप वहां से बिना डायमंड्स के नाम बदल सकते हैं।
नोट: ये आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों के लिए ये तरीका आम होगा लेकिन कई लोगों को इस बारे में पता नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए डायमंड्स का टॉप-अप किस तरीके करें? स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया